Crime
मंदिर में मुस्लिम नौजवान को पानी पीने पर जमकर पीटा, श्रृंगी नंदन यादव गिरफ्तार: आप सांसद संजय सिंह ने की थी कार्रवाई की मांग।
गाजियाबाद। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि एक मुस्लिम युवक जो नौजवान केवल 14-15 साल का मंदिर में पानी पीने चला जाता हैै, वही दूसरा शक्तिशाली युवक आता है और उसका नाम पूछता है और वीडियो अन्य युवक से बनवाता है और फिर मंदिर में पानी पीने आए मुस्लिम युवक की जमकर पिटाई करता है और कहता है कि तू मंदिर में कैसे आया? तूने पानी कैसे पिया?
सांसद संजय सिंह ने कार्यवाही की मांग की
आम आदमी पार्टी से सांसद एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि "मंदिर में एक मुस्लिम लड़के ने पानी पी लिया उसको बुरी तरह पीटा गया।
ये किस रामायण गीता या वेद का ज्ञान है?
ये कौन सा वसुधैव कुटुम्बकम्?"
गाजियाबाद पुलिस ने की तुरंत कार्यवाही
सोशल मीडिया पर चौतरफा घिरे पुलिसिया कार्यवाही पर तुरंत कार्यवाही करते हुए उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने कहा कि "उपरोक्त वीडियो का तत्काल संज्ञान लेकर टीम गठित कर मार पिटाई करने वाले व्यक्ति- श्रृंगी नंदन यादव पुत्र अश्वनी कुमार यादव निवासी गोपालपुर थाना संवारा भागलपुर बिहार को हिरासत में लिया गया एवं मुकदमा पंजीकरण/वैधानिक कार्रवाई संबंधी प्रक्रिया प्रचलित की गई"।
03/13/2021 04:10 AM