Aligarh
नौकरानी ने प्रेमी संग मिलकर की थी फ्लैट में चोरी, दोनों को पकड़ा: 2.35 लाख रुपए बेचे में बेचे जेवर, पुलिस ने ज्वेलर्स की तलाश तेज की।
अलीगढ़। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के ओहद रेजीडेंसी में पैथोलॉजिस्ट के फ्लैट से चोरी किसी और ने नहीं बल्कि नौकरानी ने अपने प्रेमी संग मिलकर की थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया। दोनों से चोरी किए गए जेवरात और नगदी बरामद हुई है। ओहद रेजीडेंसी स्थित प्लैट नंबर 303 निवासी डा.मोहम्मद वासिफ दिल्ली के एक अस्पताल में पैथोलॉजिस्ट हैं। यहां उनकी पत्नी इरम सिद्दीकी बेटी के साथ रहती हैं। बीते 16 नवंबर को वह बेटी के साथ पैतृक गांव आजमगढ़ गई थीं। तभी चोर फ्लैट के ताले तोड़कर चोरी कर ले गए थे।
इरम ने नौकरानी पर चोरी का संदेह जताया था। पुलिस ने मंगलवार को नौकरानी मुस्कान को हिरासत में ले लिया। कड़ाई से पूछताछ की तो सच उगल दिया। उसने बताया कि प्रेमी के साथ मिलकर जेवर व नगदी चोरी किए थे। इस पर पुलिस ने आरोपी प्रेमी अनस पुत्र नफीस निवासी पत्थर वाली गली क्वार्सी को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को दोनों को अदालत में पेश किया,जहां से जेल भेज दिया।
मोबाइल की कॉल डिटेल से खुला राज पुलिस ने नौकरानी के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली तो राज खुलता चला गया। घर में जेवर और नगदी रखी देख उसकी नीयत खराब हो गई। उसने प्रेमी को बताया इसके बाद दोनों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला।
प्रेमी युगल ने चोरी किए गए जेवरात मदारगेट स्थित एक ज्वैलर्स को 2.35 लाख रुपए में बेच दिए। जिसमें 1.9 लाख रुपए खर्च कर लिए।
पुलिस ज्वैलर्स की तलाश में पहंुची तो वह फरार हो गया। अब पुलिस ने 1.26 लाख रुपए बरामद किए हैं।
सर्वम सिंह,सीओ तृतीय ने बताया कि नौकरानी ने प्रेमी संग मिलकर चोरी की थी। दोनों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया गया है। चोरी के जेवर खरीदने वाले ज्वैलर्स की तलाश की जा रही है।
11/27/2025 01:26 PM