International
Apple ने एक्शन बटन और A18 चिप के साथ लॉन्च की आईफोन-16 सीरीज, वॉच 10 और अल्ट्रा वॉच 2 भी किया पेश:
Apple iPhone 16 Series Launch Price: एप्पल ने आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इसमें चार मॉडल्स शामिल हैं। चलिए सबसे पहले नॉन प्रो मॉडल्स के बारे में जानें
Apple iPhone 16 Series Launch Price in India: एप्पल ने अपनी नई iPhone 16 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस बार भी कंपनी ने iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max, कुल चार मॉडल पेश किए हैं। क्यूपर्टिनो में हुए “इट्स ग्लोटाइम” इवेंट में कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ-साथ Apple Watch और AirPods की नई रेंज भी पेश की है। आइए सबसे पहले iPhone 16 और 16 Plus के बारे में जानते हैं। कंपनी ने इस बार इन दोनों डिवाइस में क्या कुछ नया दिया है और ये पिछले मॉडल से कैसे बेहतर हैं। चलिए जानें…
Apple iPhone 16 Features
iPhone 16 में iPhone 15 Pro का एक्शन बटन और कैमरा कंट्रोल के लिए नया टच सेंसिटिव टच बटन दोनों ही मौजूद हैं। यह Apple A18 चिप से लैस है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह iPhone 15 को पावर देने वाली A16 बायोनिक चिप की तुलना में 30 परसेंट फास्ट है, जबकि यह 30 प्रतिशत कम बिजली का इस्तेमाल करता है।
फोटो और वीडियोग्राफी का मजा ऐसे होगा डबल
Apple का कहना है कि iPhone 16 यूजर्स को मैक्रो फोटो लेने और Spatial Video का सपोर्ट भी मिल रहा है। iPhone 16 मैक्रो फोटो कैप्चर करने के लिए 12-मेगापिक्सेल अल्ट्रावाइड कैमरा का उपयोग करता है। फोन में iPhone 15 जैसा ही 48-मेगापिक्सेल कैमरा है। वर्टिकल कैमरा लेआउट यूजर्स को हैंडसेट का इस्तेमाल करके Spatial Video कैप्चर करने की भी सुविधा देता है।
09/09/2024 07:21 PM