Lucknow
उम्मीद पोर्टल पर वक़्फ़ संपत्तियों का पंजीकरण बेहद कम, बोर्ड ने देशभर के मुसलमानों से की तुरंत कार्रवाई की मांग:
📌 लॉन्ग न्यूज़ स्क्रिप्ट — “भारत के मुसलमानों से दर्दमंदाना अपील”
नई दिल्ली, 27 नवंबर 2025। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने देशभर के मुसलमानों से एक महत्वपूर्ण, गंभीर और दर्दभरी अपील की है। बोर्ड के महासचिव मौलाना मुहम्मद फ़ज़ल-उर-रहीम मुजद्दिदी ने बयान जारी करते हुए कहा कि भारत सरकार के ‘उम्मीद पोर्टल’ पर वक़्फ़ संपत्तियों के पंजीकरण की अंतिम तिथि अब बेहद नज़दीक आ चुकी है, और समय बहुत कम बचा है।
महासचिव ने कहा कि—“5 दिसंबर 2025 की डेडलाइन को आगे बढ़ाने के लिए बोर्ड हर स्तर पर कोशिश कर रहा है, लेकिन अगर समय सीमा नहीं बढ़ी तो सिर्फ एक सप्ताह ही बचता है। दुर्भाग्य से, अब तक उम्मीद पोर्टल पर वक़्फ़ संपत्तियों का पंजीकरण बेहद कम हुआ है। यह पूरे समुदाय के लिए चिंता का विषय है।”
🔶 “सभी मुसलमान अपनी वक़्फ़ संपत्तियों को तुरंत दर्ज करें”
मौलाना मुजद्दिदी ने देश के सभी मुसलमानों से एक बार फिर अपील की कि वे अपनी वक़्फ़ संपत्तियों को बिना देर किए उम्मीद पोर्टल पर पंजीकृत कराएं। उन्होंने कहा कि यह कार्य बेहद ज़िम्मेदारी भरा है और इसके लिए सभी को अपनी प्राथमिकताओं में बदलाव करते हुए तुरंत कदम उठाने होंगे।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा—“अन्य सभी कामों को एक तरफ रखकर, पहले वक़्फ़ संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन करें। ज़िला, ब्लॉक और पंचायत स्तर पर इस काम को संगठित तरीके से किया जाए। तभी हम अपने बुजुर्गों और पूर्वजों द्वारा वक़्फ की गई अमानतों की हिफ़ाज़त कर सकेंगे।”
🔶 “अगर हमने इसे गंभीरता से न लिया, तो भारी नुकसान होगा”
बोर्ड के महासचिव ने चेतावनी देते हुए कहा कि वक़्फ संपत्तियों का रिकॉर्ड पूरा नहीं होने की स्थिति में समुदाय को बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि यह समय जागरूक होने का है, क्योंकि लापरवाही हमारे भविष्य को नुकसान पहुंचा सकती है।
🔶 “अल्लाह से दुआ करें—हिफाज़त की तौफीक दे”
अपने संबोधन के अंत में मौलाना मुजद्दिदी ने मुसलमानों से दुआ की अपील करते हुए कहा— “अल्लाह हमें वक़्फ़ संपत्तियों की हिफ़ाज़त की तौफ़ीक दे, उनकी सुरक्षा के लिए हिम्मत और हौसला दे, और उन लोगों को नाकाम करे जो इन अमानतों पर बुरी नज़र रखते हैं।”
🔶 बोर्ड की ओर से जारी सूचना
इस अहम अपील के साथ बोर्ड कार्यालय के सचिव डॉ. मुहम्मद वकारुद्दीन लतीफ़ी ने भी समुदाय को सतर्क और सक्रिय रहने की सलाह दी है।
11/27/2025 08:41 PM


















