Aligarh
नगर निगम घेराव: मस्जिद नापजोख, वेडिंग ज़ोन और बुनियादी सुविधाओं को लेकर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन:
अलीगढ़ में नगर निगम की कार्यप्रणाली के खिलाफ आज कांग्रेस पार्टी ने बड़ा प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता इंजीनियर आगा युनुस के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता और आम नागरिक नगर निगम कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने जोरदार नारेबाजी करते हुए नगर निगम का घेराव किया और नगर आयुक्त के नाम एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा।
मस्जिद व आसपास नापजोख पर विरोध
प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा ऊपरकोट स्थित मस्जिद और उसके आसपास नगर निगम द्वारा कराई गई नापजोख रहा। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि नगर निगम धार्मिक स्थलों के मामले में समान नीति नहीं अपना रहा है और चुनिंदा स्थानों पर ही कार्रवाई की जा रही है। इंजीनियर आगा युनुस ने कहा कि यदि अतिक्रमण हटाने या सर्वे कराने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है तो यह पूरे शहर में एक समान होनी चाहिए, न कि किसी खास क्षेत्र या समुदाय को निशाना बनाकर।
उन्होंने सवाल उठाया कि सीएम ग्रिड योजना के तहत रामघाट रोड और ख्वाजा गार्डन से लेकर चुंगी तक सड़कों का निर्माण किया गया, लेकिन वहां अतिक्रमण हटाने के लिए न तो कोई सर्वे कराया गया और न ही वर्षों से सड़क के बीच खड़े खंभों को हटाया गया। इसके बावजूद सड़क बना दी गई, जो नगर निगम की दोहरी नीति को दर्शाता है।
जमालपुर वेडिंग ज़ोन का मामला
प्रदर्शन के दौरान जमालपुर वेडिंग ज़ोन का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया। कांग्रेस का आरोप है कि जिन दुकानदारों के नाम वेडिंग ज़ोन में दुकानें आवंटित की गईं, उन्हें आज तक दुकानें नहीं दी गईं, जबकि उनसे लगातार किराया वसूला जा रहा है।
इंजीनियर आगा युनुस ने कहा कि यह दुकानदारों के साथ सीधा अन्याय है। उन्होंने मांग की कि जिन दुकानदारों से अब तक जो रकम वसूली गई है, उसे भविष्य के किराए में समायोजित किया जाए और जल्द से जल्द उन्हें उनकी आवंटित दुकानें सौंपी जाएं।
आगा युनुस ने यह भी बताया कि इस संबंध में वे कमिश्नर और जिलाधिकारी से पहले ही मुलाकात कर चुके हैं, जहां अधिकारियों ने दुकानदारों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है। बावजूद इसके, जमीनी स्तर पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिसको लेकर दुकानदारों में भारी आक्रोश है।
जलनिकासी और सड़कों की बदहाली
कांग्रेस नेताओं ने अलीगढ़ महानगर के कई इलाकों में जलनिकासी की गंभीर समस्या और टूटी-फूटी सड़कों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि शहर के तमाम हिस्सों में न तो नालियां हैं और न ही पक्की सड़कें, जिससे बरसात के मौसम में हालात और बदतर हो जाते हैं। लोगों को जलभराव, गंदगी और यातायात बाधाओं का सामना करना पड़ता है।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि नगर निगम पूरे शहर में समान रूप से बुनियादी सुविधाओं का विकास करे, जलनिकासी की समुचित व्यवस्था करे और जर्जर सड़कों का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए।
“सेलेक्टिव कार्रवाई बर्दाश्त नहीं”
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए इंजीनियर आगा युनुस ने कहा कि नगर निगम नफरती ताकतों के दबाव में सेलेक्टिव आधार पर काम करता हुआ नजर आ रहा है, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि धार्मिक स्थलों को लेकर एक समान नीति बनाई जाए और उसी के तहत कार्रवाई की जाए, ताकि किसी भी वर्ग में भेदभाव की भावना न पनपे।
ज्ञापन सौंपकर चेतावनी
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान नगर निगम परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही और पुलिस बल तैनात रहा।
फिलहाल नगर निगम की ओर से ज्ञापन लेकर मामले की जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि कांग्रेस के इस प्रदर्शन के बाद नगर निगम इन मांगों पर कितनी तेजी से अमल करता है और अलीगढ़ की जनता को राहत कब तक मिल पाती ।
01/21/2026 02:14 PM


















