Aligarh
नगर निगम अलीगढ़ को चेतावनी: सेलेक्टिव बेसिस पर किसी कारवाई को किसी भी कीमत पर नही होने दिया जाएगा:
अलीगढ़। इंजीनियर एवं प्रवक्ता कांग्रेस पार्टी आगा युनुस खान ने कहा कि अलीगढ मे नफरतवादी लोग द्वारा मस्जिदो पर नाले पर अतिक्रमण का आरोप मढकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का काम किया जा रहा है। जबकि अन्य तमाम धार्मिक स्थल नाले से आगे से लेकर सडक की परिधि समेत दोधपुर चौराहे समेत यातायात की दृष्टिकोण से यातायात को बाधित करने वाले जगहो पर धार्मिक स्थल की बिल्डिंग का हिस्सा खडा है।
दोधपुर चौराहे समेत केलानगर चौराहे से चुंगी रामघाट रोड के बीच व सेंटर प्वाइंट से स्टेट बैंक रोड पर स्मार्ट सिटी के तहत चलाए गए मास्टर प्लान के तहत करीब 10 साल पहले लाल मार्किग कर दूकानो घरो पर बुलडोज़र कारवाई की गई थी। दोधपुर चौराहे पर धार्मिक स्थल के पीछे की दूकान पर बुलडोज़र चला। लेकिन धार्मिक स्थल को छोड दिया गया और आजतक दोधपुर चौराहा चौडा नही हो सका।
जिसके चलते दिन रात हर समय जाम से जनता त्राहिमाम कर रही है।
यहा तक कि कुछ जगहो पर कुछ प्रभुत्व व सत्ता पक्ष के लोगो व धार्मिक स्थलो के चलते सडक की परिधि को कम कर नाले की दिशा भाजपा की सरकार मे मोड दिया गया।
नगर निगम अतिक्रमण हटाए तो सभी सडक पर से सडक के नक्शे अनुसार हटाए। मस्जिद को अतिक्रमण का आरोपी बनाना सिर्फ नफरत की राजनीति का हिस्सा है।
सेलेक्टिव बेसिस पर किसी कारवाई को किसी भी कीमत पर नही होने दिया जाएगा।
11/26/2025 01:31 AM