Crime
बदायूं गैंगरेप एवं हत्या का मुख्य आरोपी महंत सत्यनारायण गिरफ्तार: ₹50000 का इनाम रखा था पुलिस ने, गांव में ही छुपा हुआ था आरोपी।
नई दिल्ली/बदायूं: 50 वर्ष की आंगनवाड़ी कार्य करने वाली महिला के साथ हुई गैंग रेप एवं हत्या करने वाले गिरोह का सरगना सत्या नारायण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि पुलिस अपराध स्थल पर पहुंच चुकी है। गाँव में कानून और व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से हर संभव सहायता मिली है। गैंगरेप और हत्या मामले पर मुख्य आरोपी को जल्द ही चार्जशीट किया जाएगा और मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में पेश किया जाएगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं ने बदायूं के उघैती क्षेत्र मे हुई घटना के सम्बन्ध मे धारा 376D,302 IPC बनाम 3 नामजद अभि0 दर्ज था, 2 अभि0 की गिर0 पूर्व मे ही कर ली गयी थी, फरार 50,000 के इनामी अभि0 को ग्राम मेवली के पास पकङ लिया गया,जांच की जा रही है तथ्यों के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
आगे बदायूं पुलिस ने बताया कि परिजनों द्वारा लिखित तहरीर व पीएम रिपोर्ट के आधार पर धारा 376डी व 302 भादवि का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। SPRA के पर्यवेक्षण तथा CO के नेतृत्व में अभि0 की गिरफ्तारी हेतु 04 टीमें गठित कर 02 अभि0गण की गिरफ्तारी कर ली गयी है। लापरवाही बरतने पर तत्कालीन SHO को निलंबित किया गया।
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में गैंगरेप (Budaun Gangrape) और हत्या के जघन्य मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में मुख्य आरोपी 50 हजार के इनामी महंत सत्यनारायण को पुलिस ने आखिरकार दबोच लिया है। पता चला है कि सत्यनारायण घटना वाले दिन गांव में छिपा रहा। पुलिस दो आरोपी जसपाल और वेदराम को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
3 जनवरी की रात आंगनबाड़ी सहायिका से गैंगरेप और हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद से महंत सत्यनारायण फरार चल रहा था। सत्यनारायण की तलाश में पुलिस की चार टीमें लगी हुई थी। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जगह-जगह लगातार दबिश दे रही थी। इस बीच यह जानकारी भी सामने आई है कि पुलिस के खराब सूचना तंत्र की वजह से मुख्य आरोपी महंत सत्यनारायण गांव में ही छिपा हुआ था। गुरुवार देर रात उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अब सत्यनारायण से पूछताछ में दरिंदगी की इस घटना से जुड़े कुछ और तथ्य सामने आ सकते हैं।
01/08/2021 07:24 AM