Crime
एंबुलेंस विवाद में पूर्व एएमयू छात्र सहित तीन गिरफ्तार: पिस्टल, तमंचा, कारतूस मिले अभियुक्तो से।
अलीगढ़: जेएन मेडिकल कालेज के पास संचालित एंबुलेंसों से रंगदारी वसूली के मामले में लोगों को रविवार को सिविल लाइंस पुलिस ने दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों में से एक एएमयू का पूर्व छात्र है। तीनों को पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया।
इंस्पेक्टर सिविल लाइंस रविंद्र कुमार दुबे के मुताबिक, पिछले दिनों जेएन मेडिकल कालेज के पास एंबुलेंस चालक से रंगदारी मामले में एएमयू के पूर्व छात्र आमिर चौधरी पुत्र यूसुफ खां निवासी हमदर्द नगर डी, जमालपुर व उसके साथी शाहजी उर्फ शैजी पुत्र अहमद नबी उर्फ दर्शन खां निवासी बी-17 अलहमद अपार्टमेंट सर सैय्यद नगर, हसीब खां पुत्र बरकत उल्ला खां निवासी 4/707 सर सैय्यद नगर के खिलाफ अदनान पुत्र इदरीस खां निवासी मौलाना आजाद ने मुकदमा दर्ज कराया था।
रविवार को आरोपियों को मेडिकल कालेज रोड के पास से दबोचा गया। इनके पास से एक पिस्टल मय दो जिंदा कारतूस .32 बोर, एक तमंचा मय एक जिंदा कारतूस 315 बोर व दो जिंदा कारतूस .32 बोर बरामद किया। तीनों पर आर्म्स एक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
तीनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में मेडिकल चौकी इंचार्ज निजामुद्दीन, सिपाही शिमाल अहमद, सालिम हुसैन व सुरेश सिंह शामिल रहे। इनके अलावा जीआरपी लाइन बैरक के पास से कल्लुआ आसिफ उर्फ रईस निवासी कठपुला को 230 ग्राम नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार किया गया।
12/21/2020 04:26 AM