Bhopal
अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल की 95वीं पुण्यतिथि 19 दिसम्बर को । 21 पुष्प तोपों की सलामी दी जाएगी:
✍🏻रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन जिला मुरैना मध्यप्रदेश
अमर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की 95वीं पुण्यतिथि 19 दिसम्बर को किये जाने वाले कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं संबंधी बैठक कलेक्टर अंकित अस्थाना की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में सम्पन्न हुई। बैठक में अम्बाह एसडीएम, जनपद सीईओ सहित समाजसेवी, डाईट प्राचार्य, विस्मिल परिवार के परिजन, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर अंकित अस्थाना ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अमर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की इस बार 95वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मने, इसके लिये संबंधित अधिकारियों को जो दायित्व सौंपे गये है, वे पूरी ईमानदारी के साथ उन कार्यो को समय पर संपादित करें। कलेक्टर ने बताया कि 19 दिसम्बर को प्रातः 7 से 7ः30 बजे तक अमर शहीद पंड़ित रामप्रसाद बिस्मिल शहीद मंदिर डाईट परिसर मुरैना में श्रद्धाजंलि, हवन, पूजन, महाआरती की जायेगी। इसके बाद 250 कार्यकर्ताओं द्वारा पैदल मिशाल यात्रा के साथ 11 पुष्प तोपों से शहीद को सलामी अपर्ति की जायेगी। यह यात्रा प्रातः 8ः30 बजे डाईट परिसर से रवाना होकर न्यू हाउसिंग बोर्ड स्थित बिस्मिल प्रतिमा, शहीद स्मारक से होते हुये प्रातः 9ः30 बजे शहीद संग्रहालय पर पहुंचेगी, जहां कलेक्टर द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। इसके बाद यात्रा मुरैना से पैदल अम्बाह के लिये प्रस्थान करेगी। मिशाल यात्रा में जगह-जगह स्वागत होने के उपरांत अम्बाह तिराह पर उत्कृष्ट महाविद्यालय पर स्वागत कार्यक्रम नगर पालिका अधिकारी द्वारा किया जायेगा। मिशाल यात्रा लगभग दोपहर 1ः30 बजे ग्राम बरबाई पहुंचेगी। ग्राम बरबाई में रामप्रसाद बिस्मिल के पूर्वजों पर वर्णन, रामप्रसाद बिस्मिल वलिदान पर विस्तार से प्रकाश डाला जायेगा, 21 पुष्प तोपों की सलीमी अर्पित की जायेगी। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री, प्रभारी मंत्री, ऊर्जा मंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष, क्षेत्रीय विधायक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। 19 दिसम्बर के संपूर्ण कार्यक्रम के लिये व्यवस्थायें करने हेतु नगर निगम कमिश्नर, पुरातत्व के डाईट प्राचार्य एवं एसडीएम अम्बाह को सौंपी गई है।
12/06/2022 05:26 AM