Bhopal
बागसेवनिया पुलिस को मिली बडी सफलता। चन्द घन्टो मे पुलिस ने सुलझायी चोरी की वारदात:
✍️रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल, मध्यप्रदेश
बागसेवनिया क्षेत्र अन्तर्गत दिनांक 16 नवम्बर को एम्स भोपाल से मोबाईल चोरी की वारदात की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल मकरंद देउस्कर, के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया जिसके द्वारा चंद घंटो मे ही अलग-अलग क्षेत्रो मे कार्य कर एम्स भोपाल मे हुई चोरी की वारदातों का खुलासा किया गया
घटना इस प्रकार है दिनांक 3 दिसम्बर को फरियादी चन्द्रमोहन अहिरवार ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका भाई राजकुमार का एक्सीडेंट हो जाने से उनका इलाज एम्स भोपाल मे चल रहा था। दिनांक 16 नवम्बर को उनको ले कर चेकअप करवाने आया था मै उनका पर्चा बनवाने के लिए लाईन मे लगा था। थोडी देर बाद देखा कि जेब मे रखा मोबाईल नही है उसने मोबाइल काफी तलाश किया नही मिला व मेरे नम्बर पर मैने फोन लगाने पर ऑफ था। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति जेब से चोरी कर ले गया है ।
विवेचना के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण किया गया फरियादी के बताये गये संदिग्ध हुलिये एवं घटना स्थल के आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरो मे आये फुटेज के आधार पर आरोपी की सरगर्मी से तलाश की गई जिसमें पुलिस टीम को सफलता मिली व आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसने पूँछताँछ में दर्जनो बारदातें करना स्वीकार किया। अभी तक की पूँछताँछ में आरोपी के पास से 10 मोबाईल फोन जिनकी कीमत लगभग 1,50,000 रुपये जप्त किये गये है । सभी मोबाइल फोन को को धारा 41(1-4) जा.फौ. मे जप्त किए गए है। आरोपी राकेश से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अधिकतर अस्पतालों को टारगेट करता है परेशान स्थिति में एम्स व हास्पिटल के अन्दर जाता है और मरीजों के परिजनो को अपनी परेशानी बताकर मरीज से बात कराने के लिये मोबाईल लेता था और बात करने व कराने के बहाने नजर बचाकर मौका पाकर वह मोबाईल फोन लेकर भाग जाता था और कभी कभी चोरी भी कर लेता है आरोपी चोरी की वारदात को अन्जाम देने के लिये बीमारी व परेशानी की स्थिति में रहता था जिससे लोग उस पे शक ना कर सके ।
12/05/2022 02:57 PM