Bhopal
स्ट्रीट लाइट बंद होने पर प्रभारी मंत्री ने दिए निर्देश, आगे से ऐसी स्थिति नहीं बने:
✍️रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल, मध्यप्रदेश
नगरीय विकास एवं आवास एवं जिले के प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने अधिकारियों की बैठक ली। मंत्री सिंह ने कलेक्टर अविनाश लवानिया, नगर निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी समेत बिजली कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजधानी की सभी स्ट्रीट लाइट आज से सुचारू हो जाएं। शहर के सभी क्षेत्रों में समय पर लाईट चालू हो। इसका नगर निगम द्वारा लगातार निरीक्षण किया जाए। प्रभारी मंत्री ने निवास पर जिला अधिकारियों के साथ नगरीय क्षेत्रों के कार्यों की समीक्षा बैठक ली। प्रभारी मंत्री सिंह ने निर्देश दिए कि रात्रि समय में नगर निगम के अधिकारी औचक निरीक्षण भी करें। इसकी अद्यतन रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों दी जाए। एमपीईबी और नगर निगम के बीच यदि कोई मामला लंबित है तो उसे तुरंत कलेक्टर के संज्ञान में लाया जाए। साथ ही इस तरह के कोई भी मामले हों तो संबंधित विभाग कलेक्टर को अवगत कराएं। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने इस संबंध में बताया कि नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाईट संबंधी समस्या नहीं होने दी जाएगी। नगर निगम आयुक्त इस संबंध में सभी आवश्यक कार्रवाई कर लाईट की सप्लाई सुचारू करवायेंगे।
विभागों को भी आपस में बात करना चाहिए। यह लोगों की सुरक्षा से भी जुड़ा मामला है। मंत्री सिंह ने नगर निगम कमिश्नर को निर्देशित किया कि राजस्व वसूली भी सुनिश्चित करें। अधिकारियों ने मंत्री सिंह को आश्वस्त किया कि आगे से ऐसी स्थिति नहीं बनेगी।
11/09/2022 04:36 PM