Bhopal
फोटो निर्वाचक नामावली के लिए 8 दिसंबर तक लिए जाएंगे दावा आपत्ति: जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक आयोजित
✍️रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन सीहोर,मध्यप्रदेश
फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 कार्यक्रम के संबंध में जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्टेंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीईओ सिंह तथा संयुक्त कलेक्टर वंदना राजपूत ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष सक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
सीईओ सिंह ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर लोगो तक जानकारी पहुंचाने के लिए कहा। बैठक में सीईओ सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 कार्यक्रम 9 नवंबर से प्रारंभ हो गया है। बैठक में सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
11/09/2022 03:11 PM