Bhopal
निवर्तमान कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर को जिला प्रशासन की ओर से दी गई भावभीनी विदाई:
✍️रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन सीहोर, मध्यप्रदेश
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, सभी विभाग प्रमुखों एवं कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर निवर्तमान कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर को भावभीनी विदाई दी और उनके उज्जवल एवं सुखद भविष्य की कामना की।
ठाकुर के सहज, सरल, सौम्य व्यवहार और कार्यशैली की सभी ने सराहना की। विदाई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ठाकुर ने कहा कि मेरी पदस्थापना अवधि में जिले में कुशल अधिकारियों की टीम के साथ काम करना अच्छा अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी होने के नाते हम सबका यह दायित्व है कि हम समाज को बेहतर व्यवस्था दें तथा जन सामान्य के प्रति संवेदनशील रहें। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों की कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की और कहा कि सभी अधिकारियों ने सौंपे गये दायित्वों का गंभीरता से पालन सुनिश्चित किया है।विदाई समारोह उपस्थित नवागत कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि हम सभी मिलकर पूरी टीम भावना के साथ जिले के विकास और लोगों के कल्याण के लिए कार्य करेंगे। विदाई समारोह में जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर, संयुक्त कलेक्टर वंदना राजपूत, एसडीएम दिनेश तोमर, ईई पीएचई एमसी अहिरवार ने अपने अनुभव साझा किए।
11/09/2022 03:05 PM