Bhopal
खाद्य विभाग द्वारा उचित मूल्य की दुकान में अनियमितता पाए जाने पर दुकान सस्पेंड:
✍️रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल, मध्यप्रदेश
जिले के खाद्य विभाग के अमले द्वारा सिस्टर निवेदिता प्राथमिक सहजारी उपभोक्ता भंडार द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान की जांच में पाई गई अनियमितता के चलते दुकान को निलंबित कर दिया गया है।
जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार ने बताया कि उक्त शासकीय उचित मूल्य दुकान की जांच में हितग्राहियों को मशीन से पूरी मात्रा में खाद्यान्न प्रदाय न करना, हितग्राहियों को पीओएस मशीन की पावती प्रदान नहीं करना, पीओएस मशीन की ऑडियो स्पीकर बंद रखना एवं उपभोक्ताओं से निर्धारित दर से अधिक राशि ली जाना पाया गया है ।
उन्होंने बताया कि भंडार के विक्रेता द्वारा की गई अनियमितताओं की गंभीरता को देखते हुये सिस्टर निवेदिता प्राथमिक सहजारी उपभोक्ता भंडार द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान कोड क्रमांक- 2803239 को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उपभोक्ताओं की सुविधा के दृष्टिगत शासकीय योजना का सुचारू संचालन करने के लिए अम्बे महिला प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान कोड क्रमांक 2803140 बागसेवनिया में आगामी आदेश तक संलग्न किया गया है कि राशन सामग्री का वितरण वर्तमान कार्य स्थल से ही करेंगे।
11/08/2022 01:59 PM