Crime
गोंडा Gonda Kidnapping Case: पुलिस ने किडनैपर्स से बच्चे को छुड़ाया: 4 करोड़ की फिरौती मांगने वाले गिरफ्तार।
गोंडा: उत्तर प्रदेश पुलिस को गोंडा किडनैपिंग मामले (Gonda Kidnapping Case) में बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने 4 करोड़ की फिरौती (Ransom) मांगने वाले किडनैपर्स को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही बच्चे को सही सलामत बरामद कर लिया है. पिछले कई दिनों से कानून व्यवस्था के लिए सवालों के घेरे में रही यूपी पुलिस(UP Police) ने इस मामले को कुछ ही घंटों में सुलझा लिया. उत्तर प्रदेश के ADG प्रशांत कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज सुबह पारा गांव में मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ हुई. अपहरणकर्ता बच्चे को गाड़ी से कहीं और ले जाना चाह रहे थे. पुलिस की कार्रवाई में 2 बदमाश घायल हुए हैं. बदमाशों के पास से एक पिस्टल और 2 तमंचे बरामद हुए.
बच्चे को सकुशल को उसके परिवार तक पहुंचाने वाली STF की टीम को सरकार ने दो लाख रुपये इनाम देने का ऐलान किया है. बता दें कि गोंडा जिले कर्नलगंज कस्बे से शुक्रवार को एक व्यवसायी के 6 साल के बेटे का अपहरण कर लिया गया था. किडनैपर्स ने फोन करके परिवार से 4 करोड़ की फिरौती की मांग की थी. घटना की जानकारी लगते ही महकमे में हड़कंप मच गया. जिले से बाहर जाने वाले सभी रास्तों को बंद करके चेकिंग की जाने लगी. अपहरणकर्ता जिले से बाहर जाने की फिराक में थे तभी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. हैरान करने वाली बात ये है कि इस गैंग में एक महिला भी नजर आई है.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा
यह सुखद है कि गोंडा के करनैलगंज क्षेत्र से अपहृत बच्चा सकुशल छुड़ा लिया गया है। साथ ही 6 साल के बच्चे का अपहरण कर 4 करोड़ की फिरौती मांगने वाले अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी हो गई है।
ADG L&O व IG STF के कुशल निर्देशन में दक्षता व समन्वय के साथ चले इस ऑपरेशन के लिए @Uppolice को बधाई।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्विट कर कहा कि
कानपुर के बाद अब गोण्डा में एक व्यापारी के बच्चे के अपहरण की ख़बर से उप्र की जनता में घोर आक्रोश फैल गया है। भाजपा सरकार अगर उप्र के बच्चों की रक्षा नहीं कर सकती है तो उसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं। लगता है अपराधियों ने एनकाउंटर वाली सरकार का ही एनकाउंटर कर दिया है।
07/25/2020 05:52 AM