Bhopal
क्राइम ब्रांच एंव थाना अशोका गार्डन ने किया पर्दाफाश चोरी के मोबाईल समेत पैन ड्राईव तथा मेमोरी कार्ड बरामद बरामद: आरोपी सस्ते दामों पर चोरी के मोबाइल बेचने की फिराक में थे
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
थाना अशोका गार्डन को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सांई मंदिर के पास अशोका गार्डन भोपाल में 2 लडके मोबाइल बेचने की फिराक में घूम रहे हैं जो मोबाईल चोरी के लग रहे है की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर संदेहियो की धरपकड हेतु थाना अशोका गार्डन एंव थाना क्राइम ब्रांच की टीम रवाना हुई दोनो थानो की टीम के द्वारा संदेहियो को घेरा बंदी कर पकडा जिसमे से एक लडके ने अपना नाम शंशाक दुबे पिता लीलाधर उम्र 23 साल निवासी आलमपुर पपडा गैरतगंज जिला रायसेन हाल पता राजकुमार यादव के मकान के पास बिहारी का मकान राजीव नगर अशोका गार्डन भोपाल का तथा दूसरे ने अपना नाम उमेश बैरागी उर्फ बिट्टू पिता प्रेम नारायण बैरागी उम्र 21 साल निवासी ग्राम खेजडा छोला मंदिर भोपाल का वताया ।
दोनो संदेहियों के हाथो मे लिये प्लास्टिक की पन्नी की तलाशी ली गई तो आऱोपी शशांक दुबे के हाथ मे रखी सफेद पन्नी मे 6 मोबाइल माईक्रोमेक्स कंपनी के सभी मोबाइल की पैड होकर ओरेंज कलर के डिब्बों मे पैक थे तथा तीन पेन ड्राइव सैंडिस कंपनी की तथा तीन मेमोरी कार्ड कार्बन कंपनी के मिले संदेही उमेश बैरागी उर्फ बिट्टू के हाथ मे रखी सफेद पन्नी में पैक नये चार मोबाइल एमटीआर कपंनी के तथा एक मोबाइल आईटेल कंपनी का कुल पांच मोबाइल डिब्बे में रखे मिले तथा तीन मेमोरी कार्ड तीन पैनड्राईव रखे मिले सख्ती से पूंछताछ करने पर आरोपीयों ने बताया पांच से छः दिन पहले अपने एक और साथी निशांत ठाकरे निवासी न्यू राजीव नगर अशोका गार्डन भोपाल के साथ मिलकर गोविंदपुरा सुभाष मार्केट की एक मोबाईल दुकान का रात के समय ताला तोडकर मोबाईल व अन्य सामान चोरी किये थे । सभी मोबाईल आपस मे बांट लिये थे आरोपियो के पास मौके पर मिले उक्त मोबाईल का मिलान थाना क्राइम ब्रांच के अपराध क्रं. 35/22 धारा 457,380 भादवि मे चोरी गये मोबाइल से सही होना पाया गया । मौके पर आऱोपियो से कुल 11 नये मोबाईल , 6 पैन ड्राइव ,6 मेमोरी कार्ड जप्त कर दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया।आरोपियो की निशादेही पर उनके साथी को पकडा जो विधि विरोधी बालक होने से अभिरक्षा मे लेकर बालक के बताये अनुसार पांच मोबाइल जिनमे तीन कीपैड मोबाइल नयी पैकिंग जिनमें एक मोबाइल यूनिटी कंपनी का दूसरा कार्बन कंपनी का तीसरा नोकिया कंपनी का तथा एक जियोनेक्स कंपनी तथा एक मोबाइल विवो कपंनी का टच मोबाइल दोनो आरोपियो से कुल 16 मोबाईल एवं 6 पैन ड्राईव तथा 6 मेमोरी कार्ड कुल सामान जिसकी कीमत लगभग एक लाख रूपये है ,जप्त कर पुलिस ने अपने कब्ज़े में लिया। आरोपियो से अन्य चोरी की वारदातों के संबंध मे पूछताछ की जा रही है ।
आरोपी दिन में रैकी करके रात में सूने दुकानों के शटर को राड की सहायता से तोड़कर दुकानों का सामान चोरी करते थे।
03/04/2022 12:48 PM