Bhopal
                                
                                    
थाना रातीबड़ पुलिस ने अवैध, रूप से डेम के किनारे पार्टी  कराते आयोजक व डीजे पर की कार्यवाही: 
                                
                                 
                                
                                    
                                    भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
घटना  दिनाँक  02/03/22 को रात करीवन 2.00 बजे की है जब गश्त के दौरान सूचना प्राप्त हुई की कुछ लोग डेम के किनारे वन्य व  बाघ भ्रमण क्षेत्र ग्राम सरोतीपुरा में रातीबड़ मे इक्कठा होकर तेज आवाज में डीजे लगाकर पार्टी कर रहे है पुलिस को आता हुआ देखकर वे सभी छिन्न-भिन्न होकर इधर उधर भागने लगे उनमे से रात का अंधेरा एवं तालाब का किनारा होने से कुछ लोग भाग गये मौके पर मिले लोगो से नाम पते पूछताछ पर उन्होने बताया कि एकांत में रात्रि में  पार्टी कर रहे थे जिनमें से एक व्यकित जो अलग सा बेग लेकर खडा था जो जानकारी लेने पर पता चला कि पार्टी का आयोजक भी है जिससे उसका नाम पता पूछा जिसने अपना नाम प्रणव ओमकार पिता प्रदीप ओमकार उम्र-28 साल निवासी मकान न. जी-1/54 ,1100 क्वार्टर अरेरा कालोनी हबीबगंज भोपाल बताया जिसके पास एक बेग जिसमे अग्रेजी 12 लीटर द्रवित शराब  मौके मिली जिस पर आबकारी अधिनियम का प्रकरण पजीवध्द किया गया , मौके पर काफी तेज आवाज में डीजे.गाडी पर चार वाक्स लगाकर काफी तेज आवाज मे बजाया जा रहा था,जो डी.जे का मालिक मौके पर मिला उससे पूछताछ करने पर अपना नाम सचिन गौर पिता मुन्नीलाल गौर उम्र 26 साल निवासी म.न. 282 सेवनिया गौड सुरज नगर थाना रातीबड भोपाल बताया मध्य रात्रि में तेज आवाज पर डीजे बजाने के कारण म.प्र.कोलाहल अधि.के तहत कार्यवाही कि गयी।
आस पास और सर्च करने पर लावारिस हालात में घटना स्थल डेम के किनारे आस पास बिखरी 4 कागज की कुछ गांजा जैसा पदार्थ की पुडिया मिली अंदर तंबाकू का रोल बनाकर पीने वाले कागजो के पैकेट थे एवं वही पर छोटी पारदर्शी पन्नी में दो टुकडे काला पदार्थ सा मिला मौके पर कोई भी व्यकित व मिले सामान का वारिस न होने से लावारिश सामान के विषय में  मौके पर मिले आरोपीयो से पुछताछ कि जा रही है ।
मौके पर करीवन 4 दर्जन लडको से पूछा जिन्होने अपना सामान न होना बताया मौके पर पकड़े गए लडको को समझाईश व चेतावनी देकर छोड़ दिया गया व कार्यक्रम के अयोजक व डीजे संचालक के विरूध प्रकरण पंजीबध्द किया गया।
                                    
                                    03/03/2022 06:49 AM