Bhopal
नौवीं और बारहवीं कक्षा के शाला त्यागी विद्यार्थियों के लिए"आ लौट चलें" योजना के तहत पहल की जाएगी:
भोपाल।रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
वह विद्यार्थी जिन्होंने कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण किये बगैर शाला त्यागी हो चुके है। ऐसे सभी विद्यार्थियों को ‘‘आ लौट चलें‘‘ योजनांतर्गत राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित कराने हेतु विद्यार्थियों के चिन्हाकन एवं उन्हें प्रेरित किया जाएगा। इस हेतु शासकीय शाला से शाला त्यागी हुए विद्यार्थियों के पंजीयन हेतु विगत 3 वर्षों में शासकीय शाला से शाला त्यागी हुए विद्यार्थियों का पंजीयन 24 मार्च तक कराए जाने केलिए अभियान स्तर पर कार्यवाही की जाएगी। इस के लिए आवेदन भरने की प्रक्रिया 24 फरवरी से प्रारंभ हो चुकी है। कक्षा 10वीं की परीक्षा हेतु ऐसे छात्र पात्र होंगे जिन्होंने माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 10वीं बोर्ड परीक्षा अनुत्तीर्ण हुए हो अथवा कक्षा 9वीं में प्रवेश लेने के उपरांत शाला त्यागी हो गये हों। ऐसे सभी विद्यार्थियों के पास माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल का नामांकन क्रमांक आवंटित होना आवश्यक है।
कक्षा 12वीं की परीक्षा हेतु ऐसे छात्र पात्र होंगे जो माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 12वीं बोर्ड परीक्षा अनुत्तीर्ण हुए हो अथवा कक्षा 11वीं में प्रवेश लेने के उपरांत शाला त्यागी हो गये हों। विद्यार्थियों के लिए माध्यमिक शिक्षा मण्डन म प्र. में कक्षा 10वीं अथवा 12वीं के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम ही लागू होगा। परीक्षा आवेदन एम.पी. ऑनलाईन w.w.w..mponline.gov.in पर करना है। श्रेणी में आने वाले किसी भी छात्र से आवेदन शुल्क नही लिया जाएगा। शुल्क की प्रतिपूर्ति समग्र शिक्षा अभियान द्वारा की जाएगी । कियोस्क की शुल्क विद्यार्थी को स्वयं वहन करनी होगी। जिला शिक्षा अधिकारियों कहा गया है कि प्रत्येक शाला में इसके लिए एक नोडल शिक्षक बनाएं जो इस कार्यवाही को सुनिश्चित करें। यदि इन विद्यार्थियों के पास पुस्तकें न हो तो शाला में उपलब्ध पुस्तकें/ बुक बैंक की पुस्तकें विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। पात्र छात्रों का अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराने के लिए सभी संबंधितों को निर्देशित किया है।
03/02/2022 03:37 PM