Bhopal
विभिन्न शाखाओं में सेवारत रहे 5 पुलिस अधिकारियों को सेवानिवृति के अवसर पर दी गई भावभीनी विदाई:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
पुलिस की विभिन्न शाखाओं व इकाइयों में लंबे अरसे तक सेवाएं देने वाले अधिकारी 1- कार्य. निरीक्षक श्री उमाशंकर मिश्रा (रक्षित केंद्र), 2- उप निरीक्षक श्री लल्लूराम पैकरा (रक्षित केंद्र), 3- कार्य. उप निरीक्षक श्री रमेश सिंह तोमर (थाना बैरागढ) एवं 4- कार्य. सहायक उप निरीक्षक श्री राजाराम सेन (यातायात) को सेवा निवृत्ति के अवसर पुलिस कमिश्नर भोपाल श्री मकरंद देऊसकर द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया तथा शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वस्थ व सुखी जीवन की बधाई व शुभकामनाएं दी।
पुलिस कमिश्नर श्री देऊस्कर द्वारा संबोधन के दौरान पुलिस विभाग में अमूल्य व महत्वपूर्ण सेवाएं देने के लिए भोपाल पुलिस की ओर से सेवानिवृत्त अधिकारियों व उनके परिजनों का आभार व्यक्त किया गया तथा यह सुनिश्चित किया गया कि सेवानिवृत्त होने वाले प्रत्येक अधिकारियों/कर्मचारियों के फंड एवं पेंशन से सम्बंधित सभी कार्यों को अग्रिम पूर्ण करें, ताकि सेवानिवृत्त के अगले महीने से पेंशन मिलना शुरू हो सकें।
अधिकारियों/कर्मचारियों के ससम्मान सेवानिवृत्ति व विदाई समारोह हेतु नई व्यवस्था लागू करते हुए परिजनों के साथ सेवानिवृत्त/विदाई समारोह को एक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सेवानिवृत्त अधिकारियों व उनके परिजनों को मंच पर आमंत्रित कर उन्हें साफा पहनाकर सम्मानित किया गया एवं परिजनों के साथ फोटोग्राफी कराई गई।
इस अवसर पर डीसीपी हेडक्वॉटर श्री विनीत कपूर, डीसीपी जोन 1 श्री साई कृष्णा, डीसीपी इंट & सेक्युरिटी श्री विजय भागवानी, डीसीपी ट्रैफिक श्री हंसराज सिंह एवं एसीपी हेडक्वार्टर श्रीमती स्वाति मुराव, एसीपी लाइन श्री विक्रम रघुवंशी, एसीपी श्री अजय मिश्रा, आरआई श्री दीपक पाटिल द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारियों को स्वस्थ एवं सुखी जीवन की बधाई व शुभकामनाएं दी।
03/01/2022 01:47 PM