Bhopal
जॉब दिलाने के नाम पर लगभग 25 लाख की धोखाधड़ी करने वाले आरोपीयों को सूरत से किया गिरफ्तार: आवेदिका के द्वारा QUIKER. COM ने किया था ऑनलाईन रजिस्टेशन
भोपाल।रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
दिनांक 28 फरवरी 2022 वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा डाटा एन्ट्री जॉब देने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 10/06/2021 को आवेदिका अंशिका शर्मा निवासी चूना भट्टी भोपाल के द्वारा सायबर क्राईम ब्रांच जिला भोपाल में शिकायत आवेदन दिया था किअज्ञात व्यक्ति के द्वारा फोन करके कम्पनी मे ऑनलाईन डाटा एन्ट्री में जॉब कराके कम्पनी के अनुरूप काम ना करने पर विभिन्न चार्जेस रजिस्ट्रेशन चार्ज, करेन्सी एक्सचेंज प्रोसेसिंग फीस व कॉन्ट्रेक्ट के हिसाब से काम ना करने पर वकील व कोर्ट का फर्जी नोटिस देकर झांसा देकर फ्राड किया था। अज्ञात मोबाईल न. व बैंक खाता के उपयोगकर्ता के विरुद्ध अपराध क्रमांक 31/2022 धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी चन्दन बाबू भाई लाठिया, चिन्तन बगानी, शुभम सिंद, समाधान मधुकर के द्वारा आमजनो के साथ कम्पनी में डाटा एन्ट्री करने की जॉब देने के नाम पर धोखाधड़ी करते थे। आरोपियो के द्वारा करीब वर्ष के दौरान लगभग 95 लोगो के साथ 25 लाख रूपये की धोखाधड़ी करना बताया गया। आरोपियों के द्वारा ऑनलाईन साईट से डाटा निकालकर आमजनो को फर्जी मोबाईल न. से कॉल करके कम्पनी मे डाटा इन्ट्री की जॉब में अच्छी सैलरी का प्रलोभन देते हैं। बाद फरियादी से कम्पनी में काम करने का फर्जी कान्ट्रेक्ट करा लेते थे। इसके फर्जी पोर्टल पर डाटा इन्ट्री का काम कराया जाता था। फिर कम्पनी के द्वारा किया गये कान्ट्रेक्ट के अनुसार ना होना बताकर विभिन्न चार्जेस रजिस्ट्रेशन चार्ज करेन्सी एक्सचेंज प्रोसेसिंग फीस व कॉन्ट्रेक्ट के हिसाब से काम ना करने पर वकील व कोर्ट का फर्जी नोटिस देकर फर्जी खातो मे पैसा डलवाकर आपस में बांट लेते हैं।
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात् त्वरित कार्यवाही कर तकनीकी एनालिसिस के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध में प्रयुक्त 2 लैपटाप 11 मोबाइल 7 एटीएम जत किया गया है।
03/01/2022 01:45 PM