Bhopal
भोपाल।रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
हनुमानगंज पुलिस ने शातिर नकबजन गिरोह गिरफ्तार कर नगदी रूपये सहित साढे तीन लाख रूपये का सामान पकड़ा:
भोपाल।रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
घटनाक्रम इस प्रकार है अज्ञात आरोपियो द्वारा थाना हनुमानगंज क्षेत्रान्तर्गत हमीदिया रोड व थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत चौक बाजार स्थित दुकानो मे पूर्व दो माह मे एक दर्जन के लगभग नकबजनी की वारदात कर सनसनी फैलाई गई तथा दुकानो के ताले तोडकर उक्त घटनाओं को अंजाम दिया गया।
मामलें की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सम्पत्ति संबंधी अपराधो मे नियंत्रण एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया है।
प्राप्त निर्देश के पालन मे अति. पुलिस उपायुक्त जोन-3 भोपाल एवं सहायक पुलिस आयुक्त के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी द्वारा मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए थाना हनुमानगंज क्षेत्रान्तर्गत हमीदिया रोड पर घटित नकबजनी की घटनाओं के संबंध मे घटनास्थल व घटनास्थल से लगे हमीदिया रोड, अल्पना तिराहा, प्रभात चौराहा, स्टेशन बजरिया, एम.पी. नगर तथा थाना कोतवाली क्षेत्र के चौक बाजार, लखेरापुरा, इतवारा, भारत टाकीज चौराहा के सीसीटीव्ही कैमरो मे सीसीटीव्ही फुटेज संकलित कर टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन की मदद से मुखबिर सूचना के आधार पर थाना हनुमानगंज तथा थाना कोतवाली क्षेत्र मे नकबजनी की वारदात करने वाले शातिर गिरोह के तीन सदस्यो को गिरफ्तार किया।
गिरोह के मुख्य सदस्य द्वारा 11 नकबजनी की वारदात (थाना हनुमानगंज क्षेत्र-7, थाना कोतवाली क्षेत्र -4) करना स्वीकार किया गया चोरी का माल अभयस्थ खरीदने वाले राज्य नगर नियोजन कार्यालय सहायक संतोष नेपाली के विरूद्ध धारा 413 भादवि.के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।
वारदात का तरीकाआरोपी मुकेश ठाकुर शटर का ताला तोडने मे अभयस्थ अपराधी है दुकान बंद होने के कुछ देर बाद ही बंद दुकानो के ताले तोडकर घटना को अंजाम देता था बदमाश उक्त घटनायो मे तापडिया कंपनी के 928 नंबर पेचकस व लीवर, प्लास का उगयोग करता था जिन दुकानो का ताला सहजता से खुल जाता था उनमे अंदर घुसकर महंगा सामान व नगदी रूपये चोरी कर एवियेटर गाडी से ले जाता था घटना के दौरान उसका साथी सोनू कुशवाह बाहर लोगो पर नजर रखता था। आरोपी अपने शौक को पूरा करने के लिए उक्त घटनायो को अंजाम देता था और चोरी का माल अपने परिचित संतोष नेपाली को ही बेचा करता था।
जप्त सम्पत्ति –नगदी रूपये, बैटरियाँ, आँयल के डिब्बे, मोटर पार्टस का सामान, दो बडी एलईडी. टीव्ही, सायकिल, एवियेटर गाडी, कपडे, साडियां, जूता कुल कीमत 3,50,000 रूपये।
02/28/2022 04:31 PM

















