Bhopal
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
फर्जी शासकीय सील बनाकर जमीन के जाली दस्तावेजों से फर्जीवाड़ा करने वाले सरगना को गिरफ्तार।:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
घटना का विवरण दिनांक 28/01/2022 को आवेदक सैयद नासिर अली पिता सैयद मोहसिन अली उम्र 66 साल निवासी गेट नंबर 01 आयशा अपार्टमेंट अहमदाबाद पैलेस रोड़ कोहेफिजा भोपाल की जाँच पर अपराध क्रमांक ने अपनी माँ रजिया बानो व मामा का लड़का नवैद उर रहमान कुरैशी तथा मामा की लड़की जीवा सुल्तान एवं मामी किश्वरजहां भोपाल की करीबन 483 एकड़ पैत्रिक जमीन ग्राम भड़कुल तहसील रेहटी जिला सिहोर मे है उक्त जमीन पर किसी फर्जी व्यक्ति ने उनके दस्तावेज बनाकर बैंको से लोन प्राप्त किए व भूमि को बेचने का प्रयास किया गया। जाँच पर अपराध क्रमांक 98/22 धारा 419, 420, 120 बी भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। शासकीय सील बनाने वाला मास्टरमाइंड आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रकरण में आरोपी जाकिर द्वारा फरियादी पक्ष की 483 एकड भूमि के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसमें शासकीय कार्यालयों, तहसीलदार रेहटी, सूचना केन्द्र तहसील रेहटी सीहोर, न्यायालय तहसीलदार तहसील रेहटी जिला सीहोर, पटवारी भुजराम तुंभराम तहसील रेहटी, पटवारी सचिन यादव तहसील रेहटी जिला सीहोर की सीलें लगाई है तथा उक्त सीलें आरोपी आमिर पिता मो. नईम उम्र 33 साल निवासी टेकर फकीर पुरा मदीना मस्जिद के पास आष्टा सीहोर से बनवाया बताया है तथा इन सीलों को फरियादी पक्ष की कृषि भूमि की भू अधिकार एवं ऋण पुस्तिका में, खसरा नकल में, फर्द बटान में आदि दस्तावेजों में इस्तेमाल कर बैंकों से फर्जी लोन लेने एवं उक्त भूमि को विक्रय करने का प्रयास किया गया है। आरोपी आमिर के संबंध में मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि जाकिर निवासी आष्ठा और कुछ महिलाओ को धोखाधड़ी के केस मे आपके थाने पर पकड़ा गया है। जाकिर ने जहा से शासकीय सील बनवाई थी वह आमिर निवासी आष्ठा भोपाल आया हुआ है अभी आधा घंटे मे हलालपुर बस स्टेण्ड से आष्ठा को जाने वाला है मुखबिर की सूचना की तस्तीक हेतु एक टीम को रवाना किया गया टीम द्वारा हलालपुरा बस स्टेण्ड पहुँचकर तलाश की गई मुखबिर के बताये हुलिये अनुसार लालघाटी तरफ से एक व्यक्ति बस स्टेण्ड पर आया जिससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम आमिर पिता मो. नईम उम्र 33 साल निवासी टेकर फकीर पुरा मदीना मस्जिद के पास आष्ठा सीहोर का होना बताया जिससे आरोपी जाकिर द्वारा व मुखबिर द्वारा बताया व्यक्ति होने से अपराध के संबंध में पूछताछ की गई उसने जाकिर के कहने पर सील बनाना एवं सील बनाने की मशीन व सील बनाने का अन्य सामान अपने घर आष्ठा मे रखे होना स्वीकार किया। मुताबिक मेमोरेण्डम बरामदगी हेतु रवाना होकर आष्ठा पहुचा आरोपी द्वारा उसके मकान टेकर फकीर पुरा मदीना मस्जिद के पास आष्ठा सीहोर से निकाल कर पेश करने पर सील बनाने की मशीन, खाली सीलों के पैकेट, इंक सीलें, सील बनाने की सीटें, अन्य सामान जप्त किया गया। आरोपी आमिर को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल कराया गया।
02/28/2022 06:00 AM

















