Bhopal
कमिश्नर प्रणाली में लगातार जारी वाहनो की नीलामी की प्रक्रिया में दो दिवस में 233 वाहनो की हुई नीलामी: भोपाल के थाना निशातपुरा में पहली बार सवा 14 लाख रुपये की नीलामी की लगाई गई बोली
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में भोपाल पुलिस द्वारा थानों में 25 पुलिस एक्ट में जप्त वाहनों की निरंतर नीलामी को कार्रवाई की जा रही है। विगत 2 दिनों में नगरीय पुलिस जिला भोपाल द्वारा अयोध्या नगर के 25 वाहनों की नीलामी से 1,25000/- रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इसी क्रम में थाना हबीबगंज के 54 वाहनो से ₹4,30,000/- का राजस्व प्राप्त हुआ एवं थाना निशातपुरा से 154 वाहनों से 14,14,000 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इस तरह तीनो थानों के कुल 233 दो पहिया वाहनों से 20 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।
दिनाँक 25 फरवरी को थाना हबीबगंज में 25 पुलिस एक्ट में जप्त 54 दो पहिया वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1 के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त जहांगीराबाद , सहायक पुलिस आयुक्त हबीबगंज, थाना हबीबगंज , प्रधान आरक्षक द्वारा सम्पन्न कराई गई, जिससे 4,35,000/- ₹ का राजस्व प्राप्त हुआ।
इसी तरह थाना निशातपुरा में 25 पुलिस एक्ट में जप्त वाहनों की नीलामी की पुलिस उपायुक्त जोन 4 की अध्यक्षता में कमेटी गठित द्वारा कराई गई। थाना निशातपुरा में जप्त कुल 154 दो पहिया वाहनों की नीलामी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4 के मार्गदर्शन में सम्पन्न कराई गई, जिसमें सहायक पुलिस आयुक्त निशातपुरा, थाना प्रभारी , सहायक उप निरीक्षक , प्रधान आरक्षक का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
उक्त 154 वाहनों की नीलामी से 14,14000/-( चौदह लाख चौदह हजार) रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। भोपाल जिले में 25/2/2022 दिनांक तक सबसे ऊंची बोली में पहली बार किसी थाने के वाहनों की एक साथ नीलामी बोली में पुलिस को इतना राजस्व कभी नहीं मिला।
02/26/2022 03:01 AM