Bhopal
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
फर्जी फोन पे के माध्यम से होटल का बिल भुगतान करने का स्क्रीनशाॅट बताकर धोखाधडी: सायबर क्राइम ने किया गिरफतार
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में सायबर क्राइम ब्रांच जिला भोपाल की टीम द्वारा फर्जी फोन पे एप के माध्यम से बिल भुगतान के नाम पर 14570/- रूपये की धोखाधडी करने वाले सायबर ठग आरोपी को किया गिरफतार।
घटनाक्रम इस प्रकार है दिनांक 1/दिसम्बर/2021 को आवेदक ईश कुमार नमन होटल भोपाल के द्वारा सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल में लिखित शिकायत आवेदन दिया था कि दिनांक 20/10/2021 से 30/10/2021 तक कपिल लुल्ला नामक व्यक्ति आवेदक के होटल नमन पैलेस लालघाटी में रूका था जिसका बिल 14570/- हुआ था, तथा होटल छोडने पूर्व कपिल लुल्ला के द्वारा होटल का बिल भुगतान आनलाईन किया जाकर उसका फर्जी स्क्रीनशाॅट दिया गया था जिसकी जानकारी आवेदक को बाद मे खाते में बैलेंस चेक करने पर हुई जिसकी शिकायत आवेदक के द्वारा सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल में की गई। शिकायत आवेदन की जाॅच उपरांत प्राप्त जानकारी के आधार पर लिंक मोबाईल नंबर के उपयोगकर्ता के विरूद्ध अपराध क्रमांक 36/2022 धारा 420 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वारदात का तरीका आरोपी के द्वारा फोन पे एप के माध्यम से होटल में रूकने का भुगतान करते समय 14570/- रूपये का फर्जी स्क्रीनशाॅट भेजा गया था ।
सायबर क्राइम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्रात से त्वरित कार्यवाही करते हुए तकनीकी एनालिसिस के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से आरोपी को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है ।
गिरफतार आरोपी का विवरण
1 कपिल लुल्ला उर्फ टोडी उम्र 34 वर्ष निवासी विद्याता अपार्टमेन्ट राजमहल काॅलोनी इन्दौर ईवेन्ट मैनेजमेन्ट जानकारी प्राप्त की जा रही है।
वर्तमान में सायबर ठगो द्वारा नये-नये तरीको से आम नागरिकों के साथ फ्राॅड किया जा रहा है। ठगो द्वारा फर्जी फोन पे एप/ पेटीएम एम एवं अन्य यूपीआई एप्लीकेशनों का सहारा लेकर जिस व्यक्ति को पेमेन्ट करना है उसे एप्लीकेशन के मााध्यम से फर्जी स्क्रीनशॉट को हुबहू असली जैसा दिखा कर धोखाधडी की जा रही है।
निम्न बातों का हमेशा ध्यान रखे
1. जिस भी व्यक्ति से यूपीआई के माध्यम से पेमेन्ट ले उसका स्क्रीनषाॅट पर न जाये पेमेन्ट रिसीव का अपने मोबाईल में मैसेज और बेलेन्स चेक करले ।
2. अपने मोबाईल में 2 स्टेप वेरीफिकेषन का आॅप्सन सिलेक्ट करें।
3. अनजान व्यक्ति से आनलाईन या यूपीआई के माध्यम से पेमेन्ट सुरक्षित तरीके से करें।
02/25/2022 11:53 AM

















