Bhopal
पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद नगरीय पुलिस भोपाल द्वारा पहली बार जप्तसुदा वाहनों की नीलामी की कार्यवाही हुई:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में लगभग 2 वर्षों से भोपाल जिले के समस्त थाना में कई वर्षों 25 पुलिस एक्ट में जप्तसुदा पुराने वाहन के निकाल की प्रक्रिया निरंतर की जा रही हैं, जिसमें अभी तक कुल 1992 दो व चार पहिया वाहनो की नीलामी की कार्रवाई की गई है, जो कई वर्षों से थाना प्रांगण में रखे हुए थे एवं यह कार्रवाई निरंतर जारी है, उक्त कार्रवाई में थाना अयोध्या नगर में पदस्थ प्रधान आरक्षक आशीष श्रीवास का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। नीलामी से अभी तक लगभग 46 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।
इसी क्रम में दिनांक 24-02-22 को थाना अयोध्या नगर थाने में 25 पुलिस एक्ट में जप्त 25 दो पहिया वाहनों की नीलामी की कार्रवाई की गई, जिसमें ₹1,23,000 (एक लाख तेइस हजार) रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
उक्त नीलामी कार्यवाही पुलिस उपायुक्त जोन -2 श्रीमती श्रद्धा तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री राजेश भदौरिया के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त एमपी नगर श्री नागेंद्र सिंह बेस, थाना प्रभारी अयोध्या नगर नीलेश अवस्थी, प्रधान आरक्षक 229 आशीष कुमार श्रीवास द्वारा सम्पन्न करवाई गई।
02/24/2022 04:48 PM