Bhopal
राजस्व विभाग के निरीक्षक को लोकायुक्त ने किया ट्रैप।: 10 हजार की रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक मिश्रीलाल अग्रवाल रंगे हाथों पकड़ा।
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
लोकायुक्त पुलिस के अनुसार भोईपुरा निवासी संदीप बाथम का बरखेड़ी मे एक प्लॉट हैं, जिस पर उन्हें निर्माण कराना है। इस संबंध में एनओसी के लिए उन्होंने राजस्व विभाग में आवेदन दे रखा था। जहां से उन्हें तैयार एनओसी देने के एवज में आरआई मिश्रीलाल अग्रवाल द्वारा 10 हजार रूपए की मांग की जा रही थी। पीड़ित ने एसपी लोकायुक्त मनू व्यास को एक शिकायती आवेदन दिया। जिसके सत्यापन के बाद मंगलवार को लोकायुक्त एसपी ने कार्रवाई के निर्देश दिए। 15 फरवरी को पीड़ित को रिश्वत की रकम लेकर अनुविभागीय अधिकारी शहर भोपाल के कार्यालय भेजा गया। जहां बाहर चाय की दुकान पर आरआई मिश्री लाल अग्रवाल द्वारा पीड़ित संदीप बाथम से रिश्वत लेते हुए ट्रेपकर्ता अधिकारी निरीक्षक मयूरी गौर, निरीक्षक नीलम पटवा, निरीक्षक विकास पटेल व अन्य टीम द्वारा रंगे हाथों दबोच लिया गया।
02/15/2022 04:59 PM