Bhopal
महबूब अली ने अपनी जान की परवाह किए बगैर लड़की की जिंदगी बचाई। इसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
अपनी जान की बाज़ी लगाकर ट्रैन के नीचे आई युवती की जान बचाकर बेहद साहसी व सराहनीय कार्य करने वाले श्री मेहबूब भाई का डीसीपी जोन 1 श्री साई कृष्णा द्वारा उनके कार्यालय में पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मान किया गया एवं उनके द्वारा किये साहसी कार्य के लिए भोपाल पुलिस की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
महबूब नमाज पढ़कर लौट रहे थे। सामने एक रेलवे ट्रैक था। वे गुजर रहे थे कि अचानक उन्हें चीख सुनाई देती है। जिस मालगाड़ी पर चढ़कर वे ट्रैक पार रहे हैं, उसी के नीचे एक लड़की फंस गई है। गाड़ी चल चुकी थी। महबूब अली फुर्ती के साथ गाड़ी के नीचे कूद गए, लड़की का सिर पकड़ कर जमीन से चिपट कर लेटे रहे और गाड़ी के 27 डिब्बे उन पर गुजर गए। लड़की की जान बच गई।
यह घटना भोपाल के बरखेड़ी फाटक की है।
दरअसल, मालगाड़ी खड़ी हो गई थी। महबूब अपने दोस्त के साथ गाड़ी पर चढ़कर उस पार निकल गए। कुछ और लोग उसके नीचे से पटरी पार कर रहे थे। तभी एक नाबालिग लड़की का पैर फंस गया। इसी दौरान गाड़ी चल पड़ी और लड़की गाड़ी के नीचे ही फंस गई।
पेशे से कारपेंटर महबूब ने लड़की को बचाने के लिए एक सेकेंड गंवाए बिना अपनी जान की बाजी लगा दी। किसी ने इसका वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है।
महबूब ने बताया कि वह फर्नीचर बनाने का काम करते हैं। 5 फरवरी को सोनिया कॉलोनी से नमाज पढ़कर आ रहे थे। हादसे के बाद लड़की अपने परिजनों के साथ चली गई।
एक स्वयंसेवी संस्था ने महबूब अली को उपहार स्वरूप मोबाइल फोन दिया है क्योंकि उनके पास फोन नहीं था।
02/13/2022 06:17 AM