Bhopal
रातीबड पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर फर्जी लूट की घटना का फर्दाफाश कर शातिर बदमाश को किया गिरफतार:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन।
घटना दिनांक 11 जनवरी 2022 को फरियादी कपिल कोरी पिता स्व. वीरेन्द्र कोरी उम्र 35 साल पता-म. न. 134 जिंसी चौराहा अफजल कालोनी थाना जहांगीराबाद भोपाल द्वारा भदभदा पुल ज्युडिशियल अकादमी के पास मेन रोड पर थाना रातीबड के पास तीन लडके काले रंग की बिना नंबर की मो.सा.से आकर नगदी 14 हजार रुपये चाकू अडाकर छीनकर ले जाने कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 67/22 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण कि विवेचना में पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार उक्त अपराध में आरोपीयों की तलाश हेतु पुलिस टीम थाना प्रभारी रातीबड व पुलिस स्टाफ को निर्देशित किया गया जिसमें थाना रातीबड पुलिस द्वारा लोडिंग ऑटो ड्रायवर ने हेल्पर के साथ मिलकर लूट की घटना की साजिश रचना एवं ड्रायवर कपिल कोरी और हेल्पर निरपत ने पुलिस को पूरी बात बताई जिसमें बाईक सवारों द्वारा 14 हजार की लूट किये जाने कि कहानी फरियादी कपिल द्वारा झूठी रिपोर्ट करना बताया , जिसके उपरांत कपिल कोरी से पूछताछ में उसने बताया कि कर्जा हो जाने के कारण उक्त घटना निरपत अहिरवार ने मिलकर रचकर कपिल ने झूठी रिपोर्ट कि थी। पूछताछ में घटना का रातीबड पुलिस द्वारा अदम्य सूझबूझ का परिचय देते हुए लूट की झूठी घटना का 24 घंटे में पर्दाफाश किया गया तथा आरोपी कपिल कोरी को गिरफ्तार किया गया व कपिल कोरी के पास से 14 हजार रुपये जप्त किये गये।
02/13/2022 05:38 AM