Bhopal
                                
                                    
भोपाल पुलिस की अभिनव पहल, महिला सुरक्षा एवं जारूकता को लेकर आयोजित किया गया शिविर,: असली हीरो किये गये सम्मानित
                                
                                 
                                
                                    
                                    भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
सुभाष कालोनी थाना अशोका गार्डन भोपाल में मासूम बच्ची के साथ हुये सनसनीखेज अपराध में घटित घटनाक्रम को दृष्टिगत रखते हुए भोपाल पुलिस ने अभिनव पहल करते हुये अशोका गार्डन थाना अंतर्गत सुभाष कालोनी में महिलाओं एवं बच्चियों की सुरक्षा एवं जारूकता हेतु शिविर आयोजित किया गया जिसमे बड़ी संख्या में महिलाओं एवं बालक बालिकाओं की उपस्थिति रही।
इस कार्यक्रम में चाईल्ड लाईन की ओर से महिलाओं की सुरक्षा हेतु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया । आरंभ संस्था द्वारा बच्चो की सुरक्षा हेतु जरूरी टिप्स दिये गये तथा बच्चो को गुड टच एवं बेड टच से अवगत कराया गया  कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-1 श्री साई कृष्ण थोटा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री श्रुतकीर्त सोमवंशी जोन-1, एसीपी हबीबगंज श्री वीरेन्द्र मिश्रा, एसीपी महिला अपराध श्रीमती निधि सक्सेना तथा चाईल्ड लाईन डायरेक्टर श्रीमती अर्चना सहाय की गौरव पूर्ण उपस्थिति रही । 
कार्यक्रम के अंत में भोपाल पुलिस की ओर से पुलिस को इस घटनाक्रम की सूचना देने तथा अपराधी को पकड़ने में मदद करने वाली असली हीरो गायत्री भास्कर तथा विजया पाटिल को पुलिस उपायुक्त द्वारा सम्मानित किया गया तथा उन्हें पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमुदाय को सायबर फ्राड, इंटरनेट गेमिंग, ओएलएक्स फ्राड, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम से हो रहे अपराधों के प्रति भी जागरूक किया गया तथा सीसीटीव्ही कैमरे इंस्टाल कराने एवं किरायेदारो का वेरीफिकेशन कराने संबंधी समझाईश दी गई।
                                    
                                    02/11/2022 03:18 AM