Bhopal
थाना क्राइम ब्रांच द्वारा गांजा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही 5 लाख रु का अवैध गांजा एवं तस्करी मे लिप्त मारूती इको कार किये ज़ब्त।: आरोपी उडीसा के रास्ते से लाते हैं सस्ते दामों पर गांजा
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन।
थाना क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक ग्रे रंग की मारूती इको कार गाडी नम्बर MP04 CJ 5608 से तीन व्यक्ती गांजा रखकर मंडीदीप वायपास से होते हुये दौराहे की तरफ जायेंगे जिनकी गांडी मे बहुत अधिक मात्रा मे गांजा रखा है। प्राप्त सूचना के आधार पर प्रिंस ढाबे के सामने वायपास रोड गांधीनगर पर मंडीदीप की तरफ से आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा बताये नम्बर की एक ग्रे रंग की मारूती इको कार जिसका नं MP04 CJ 5608 आती दिखाई दी जिसे एक लडका चला रहा था और उसके वाजू वाली सीट पर एक अन्य लडका बैठा था व पीछे वाली सीट पर भी एक लडका बैठा था जिसे रोककर इको कार चलाने वाले व उसमे बैठे दो अन्य लडको से उनका नाम पता पर अपना नाम दीपक पिता सुरेन्द्र पाल उम्र 43 साल निवासी गिरराज हाइट लालघाटी भोपाल, वाजिद उर्फ मोटा पिता इशाक अली उम्र 25 साल निवासी मकान न. 64 सिकंदरगंज थाना दौराहा जिला सीहोर, मोह. आसिफ पिता अल्ताफ खां उम्र 38 साल निवासी मकान न. 40 रूस्तम खां का अहाता थाना श्यामलाहिल्स भोपाल का बताया जिनकी मारूती इको कार को चेक करने पर गाड़ी की पीछे वाली डिग्गी मे लगी गेस किट के अंदर से गाड़ी मे लगे साउंडस्पीकर वाक्स मे से एवं गाड़ी की वाडी मे लगे साइड के पर्दों के अंदर से 50 पैकेट ब्राउन रंग के टेप में लिपटे हुये मिले। जिन्हे खोल कर चैक करने पर उसमे मादक पदार्थ गांजा रखा मिला जो कुल 51.450 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा तथा मारूती इको कार क्र MP04 CJ 5608 को जप्त किया गया। जिसकी कुल कीमत लगभग 8 लाख रूपये है।
विस्तृत पूछताछ पर आरोपियों के द्वारा बताया कि वह उडीसा के मलकानपुरी के जंगली एरिया मे जाकर वहां पर सस्ते दामो पर मिलने वाले गांजा को मारूती ईको कार में लेकर आते थे इससे पूर्व भी यह दो तीन बार गांजा लेकर आ चुके है एंव गांजे को फुटकर अन्य लोगो को बेच देते थे जिसके संबंध मे एवं गांजा तस्करो के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।
02/10/2022 01:42 PM