भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में आज नाबालिक बच्ची के साथ हुए अपराध मैं तत्काल शोर मचा कर लोगों को बुलाने वाली निर्भीक जागरूक महिला गायत्री भास्कर और पुलिस को सूचित करने वाली विजया पाटिल को भोपाल पुलिस की ओर से एसीपी निधि सक्सेना द्वारा तत्काल पुष्पगुच्छ देकर थाना अशोका गार्डन में सम्मानित किया गया।