Bhopal
स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भावुक हुए:
भोपाल।रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन।
रविवार को भारत की मशहूर गायिका लता मंगेशकर जी का निधन हो गया है। लता मंगेशकर जी के निधन से पूरा देश शोक में है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है। कि स्वर कोकिला आदरणीय लता मंगेशकर जी नहीं रहीं। स्वर के महायुग का अंत हो गया।
आपकी कमी कभी कोई पूरी नहीं कर सकता। गीत-संगीत की देवी मानकर आप की पूजा करते रहेंगे। लता दीदी के चरणों में प्रणाम।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि गीत-संगीत के प्रति समर्पण से परिष्कृत आपका व्यक्तित्व शालीनता, सौम्यता व आत्मीयता की त्रिवेणी रहा, जो कला साधकों को अनंतकाल तक प्रेरित करता रहेगा।ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।
अपनी सुमधुर अमर आवाज से लता दीदी सदैव हम सभी के बीच रहेंगी।आपका जीवन हिंदी फिल्म जगत के साथ ही भारतीय संगीत की ऐसी अद्भुत यात्रा रही, जिसने कई पीढ़ियों को मानवीय संवेदनाओं को जीवंत करते गीत-संगीत से जोड़ा। फिल्म जगत के उद्भव से अत्याधुनिक युग में प्रवेश करने तक दीदी सहयोगी से संरक्षक तक की भूमिका में रहीं। आपका योगदान अविस्मरणीय रहेगा।
02/06/2022 10:33 AM