Bhopal
पिता द्वारा आत्महत्या से व्यथित नाबालिग बालिका के घर से चले जाने पर कोलार पुलिस ने उसे 04 घंटे मे तलाश कर किया परिजनो को सुपुर्द:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन।
निवासी कजलीखेडा थाना कोलार ने थाना उपस्थित आकर सूचना दिया कि आज करीबन सुबह 08 बजे बडे भाई हरी सिंह पिता स्व.श्री धूल जी तोमर उम्र 40 साल निवासी कजलीखेडा कोलार रोड भोपाल ने अपने घर मे फाँसी लगा ली है। सूचना पर थाना कोलार रोड मे मर्ग क्र.10/22 धारा 174 कायम कर मर्ग जांच मे लिया गया पुलिस जब घटना स्थल कजलीखेडा पहुंची तो ज्ञात हुआ कि मृतक द्वारा कमरे के अंदर मकान मे लगी मयार से गमछा बाँधकर गले मे फंदा लगाकर फाँसी लगाकर आत्महत्या की है। मृतक हरिसिंह मेहनत मजदूरी करता था। घर मे अपनी 10 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ अकेला रहता था, किंत घटना स्थल पर उसकी लडकी नही मिली जो परिजनो ने बताया कि घटना के बाद से ही लडकी लापता है, जिसकी लगातार 04 घंटे तक लगातार सभी दिशाओ मे तलाश करने पर सुनसान स्थान पर अकेली बैठी मिली, जिसने बताया कि पिता को मृत हालत मे देखकर वह डर गई और घर से निकलकर सुनसान स्थान पर जाकर बैठ गई। बालिका को तत्काल तलाश कर कोई अनहोनी घटना होने से रोका गया । बालिका को उसके चाचा पांचीलाल तोमर व दादी गुलाबबाई को सकुशल सुपर्द किया गया।
02/03/2022 02:30 PM