Bhopal
मध्यप्रदेश में अब कक्षा 1 से 12वीं तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थित के साथ होगी संचालित:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
मध्यप्रदेश में 1 फरवरी से फिर से स्कूल खुलने जा रहे है। प्रदेश में अब कक्षा 1 से 12वीं तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थित के साथ संचालित होंगी। आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे। स्कूल खोलने के संबंध में चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया है।
कई प्रदेशों में पहले ही स्कूल खोलने का निर्णय लिया जा चुका है। ऐसे में मध्यप्रदेश में भी कक्षा 1 से 12वीं के स्कूल खोलकर ऑफलाइन पढ़ाई शुरू कराने का फैसला लिया जा चुका है। 29 जनवरी को सीएम शिवराज ने कोरोना समीक्षा की पिछली बैठक में अन्य राज्यों की स्थिति को देखकर एक्सपर्ट से सलाह लेकर स्कूल खोलने का फैसला लेने के निर्देश दिए थे।
01/31/2022 02:06 PM