Bhopal
भोपाल क्राइम ब्रांच द्वारा एक आरोपी को एक देशी पिस्टल जिन्दा कारतूस समेत किया गिरफ्तार:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
थाना क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम को एक मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति केरियर काॅलेज तिराहे के पास गोविन्दपुरा में खडा है जो अपने पास हथियार रखे हुए है। यदि उसे समय पर नही पकडा गया तो वह किसी वारदात को अंजाम दे सकता है।
मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर प्राप्त दिशा निर्देशों के आधार पर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान केरियर काॅलेज तिराहे के पास गोविन्दपुरा पहुचकर देखा तो मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़ा हुआ दिखा जिसे घेराबंद्धी कर पकडा गया और नाम पता पूछने पर अपना नाम विनोद भील पिता रसिया भील उम्र 24 साल निवासी 3/356 बीडीए काॅलोनी अमरावद खुर्द अवधपुरी भोपाल का होना बताया।
पुलिस द्वारा आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके कमर में बाये तरफ एक देशी पिस्टल मिली,पिस्टल में लगी मेग्जीन को निकालकर चेक किया गया तो उसमें एक जिन्दा कारतूस मिला संदेही से पिस्टल व कारतूस के संबंध में वैध कागजात मांगे गये जो उसके पास नहीं होना बताया गया। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत दण्डनीय होने से आरोपी को प्रकरण में विधिवत् गिरफतार किया गया। शुरुआती पूछताछ में आरोपी विनोद भील ने बताया कि वह पेशे से चश्मे की दुकान चलाता है। अडीबाजी और शौक पूरे करने के लिये लिया था देशी कट्टा।
01/31/2022 10:24 AM