Bhopal
पुलिस ने शातिर वाहन चोर को रंगे हाथ चोरी के मोटरसाइकिल समेत किया गिरफ्तार।:
भोपाल / बैरागढ़।
रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चल रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत दिनांक 29.1.22 को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सीहोर नाका पर चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में है सूचना पर टीम को तैयार कर रवाना किया गया।सूचना सही पाई गई एक व्यक्ति एक मोटरसाइकिल होंडा लीवो क्रमांक एमपी 04 68 57 के साथ सीहोर नाका पर खड़ा हुआ था जो पुलिस को अपने पास आता देख भागने का प्रयास करने लगा जिसकी घेराबंदी कर पकड़ कर नाम पता पूछा जिसने अपना नाम रघुवीर जाटव पिता अशोक कुमार जाटव आयु 40 साल निवासी डॉग पुरिया कोनाजिर के आगे इछावर रोड थाना मंडी जिला सीहोर का होना बताया वाहन के दस्तावेज दिखाने पर उसके पास कोई दस्तावेज नहीं मिला टीम द्वारा वाहन को वीडीपी पोर्टल पर चेक करने पर वह वाहन थाना बैरागढ़ से चोरी होना पता चला वाहन थाना बैरागढ़ के अपराध क्रमांक 361/19 धारा 379 भादवी का होना पाया गया मौके पर ही आरोपी रघुवीर जाटव से वाहन होंडा लिवो कीमती ₹60000 को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया जिससे अन्य वाहन चोरियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
01/29/2022 01:40 PM