Bhopal
जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही, अनाधिकृत रूप से निरंतर सेवाऐं देने पर पूर्णा नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन निरस्त।:
भिण्ड। शुक्रवार,28 जनवरी
रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
जिला प्रशासन को शिकायती आधार पर डॉ. अंशू मिश्रा, शासकीय चिकित्सक द्वारा पूर्णा नर्सिंगहोम में विगत 03 वर्षों से अनाधिकृत रूप से निरंतर स्वास्थ्य सेवाएं देने की शिकायत के आधार दिनांक 28 जनवरी 2022 को राजस्व विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा औचक निरीक्षण किया गया जिसमें सीएमएचओ भिण्ड डॉ. अजीत मिश्रा, श्रीमती ममता यादव, तहसीलदार भिण्ड, श्री धर्मेन्द्र पटवारी, नोडल अधिकारी, डॉ. आर.एन. राजौरिया, डॉ. इंदौरिया एवं श्री विवेक शर्मा, सहा.ग्रेड-03 के सघन छापामार कार्यवाही करते हुये अनुशासनात्मक कार्यवाही को अंजाम दिया गया। अमले द्वारा पूर्णा नर्सिंग होम में इलाज हेतु बैठे मरीजों से पूछताछ की गई जिसमें रूबी यादव पत्नी श्री अमित यादव, निवासी ग्राम बिलाव, एवं निशा कुशवाह पत्नी लोकेन्द्र सिंह निवासी अकोड़ा के कथन अनुसार वे डॉ. अंशू मिश्रा से टांके कटवाने आये थे। टीम के औचक निरीक्षण के दौरान डॉ. अंशू मिश्रा, उठकर चली गईं। टीम के द्वारा अन्य मरीजों की केसशीट का अवलोकन करने पर ज्ञात हुआ कि उनका भी ऑपरेशन एवं उपचार डॉ. अंशू मिश्रा द्वारा किया गया है। डॉ. अजीत मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, भिण्ड द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि राजस्व विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की सामूहिक छापामार कार्यवाही के दौरान वहां पर मौजूद मरीजों एवं उनके अटेण्डरों के कथनानुसार डॉ. अंशू मिश्रा के अनाधिकृत रूप से स्वास्थ्य सेवाऐं देने की पुष्टि हुई है जोकि शासन के नियमों का उल्लघंन है। जबकि डॉ. अंशू मिश्रा, शासकीय चिकित्सक हैं जोकि अपने शासकीय कर्त्तव्य स्थल से लंबे समय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित हैं। टीम के द्वारा निरीक्षण के दौरान मिले साक्ष्य, केसशीटों के अवलोकन एवं वहां मौजूद मरीजों के कथन के आधार पर पूर्णा नर्सिंग होम के रजिस्ट्रेशन एवं लाईसेंस को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया है। एवं भविष्य में शासन के निहित निर्देशों का पालन ना किये जाने पर उनके विरूद्ध वैद्यानिक कार्यवाही प्रस्तावित करने हेतु नोटिस जारी किया गया है। डॉ. अजीत मिश्रा ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार से अनाधिकृत रूप से संचालित स्वास्थ्य संस्थानों पर कार्यवाही की जाती रहेगी।
01/28/2022 03:53 PM