भोपाल में लोन दिलवाने के नाम पर लगभग 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला आया सामने:
भोपाल । रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
रिलायंस फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड से लोन दिलाने के नाम से ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्यो को सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा दिल्ली से गिरफ्तार किया गया प्राप्त जानकारी के मुताबिक गिरोह ने करीब 280 लोगो के साथ लोन दिलाने के नाम पर लगभग 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर चुके है
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में दिनांक25/01/2022 सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा रिलायंस फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड से लोन दिलाने के नाम पर फरियादी के साथ 58787/- रूपये की धोखाधडी करने वाले आरोपियों को गिरफतार किया गया है।घटनाक्रम-आवेदक शिब्बू थापा पिता हमनाथ थापा उम्र 29 साल निवासी म.न. 303 रोहित नगर बाबडियाकलां भोपाल से रिलायंस फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड से लोन दिलाने का लालच देकर विभिन्न चार्जेस जैसे रजिस्ट्रेशन फीस, प्रोसेसिंग फीस, अन्य चार्जेसके नाम से 58787/- रुपये का फ्रॉड करने की शिकायत प्राप्त हुई थी। आवेदन का अवलोकन व प्राथमिक जाँच कर थाना क्राईम ब्रांच भोपाल मे अपराध क्र. 08/2022 धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
आरोपीगण दिल्ली मे पीतमपुरा में काल सेंटर का संचालन करते थे । जिसमें आरोपी जरूरतमंद लोगों से सम्पर्क कर रिलायंस प्राइवेट लिमिटेड से लोन दिलाने के नाम पर मोटी रकम ले लेते थे। आरोपीयों द्वारा जस्ट डायल से जिन लोगो को लोन की आवश्यकता होती है उसका डाटा प्राप्त करते थे।
बाद प्राप्त डाटा से उन लोगो को फर्जी सिम से कॉल लगा कर रिलायंस फाइनेंस प्राईवेट लिमिटेड से लोन दिलाने के नाम पर राजिस्टेशन फीस प्रोसेसिंग फीस व अन्य चार्जेस के रुप से फरियादी से अपने फर्जी खातों मे रुपये डलावाकर निकाल लेते थे। आरोपीगण के द्वारा म.प्र व अन्य राज्य मे करीब 280 लोगों के लोन दिलाने के नाम पर लगभग 25 लाख रुपये तक की धोखाधडी की गयी है।
सायबर क्राइम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात् तकनीकि एनालिसिस के आधार पर त्वरित कार्यवाही कर कुल 03 आरोपीगण को गिरफतार किया गया। आरोपी से प्रकरण में प्रयुक्त मोबाईल फोन, लैपटाप, राउटर फर्जी सिम व खातो को जप्त किया गया है। विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि आरोपियों के द्वारा मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्य के कई युवा बेरोजगारों को आरोपियों के द्वारा ठगा गया है।
01/27/2022 01:01 PM

















