Bhopal
दर-दर की ठोकरें खा रही 80 साल की बुजुर्ग महिला,नहीं मिल रहा शासन की किसी योजना का लाभ:
सतना। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
एक तरफ सरकार महिलाओं की सुरक्षा की बात करती है तो वहीं दूसरी तरफ एक 80साल की बूढ़ी मां अपने जिंदगी के आखिरी पड़ाव पर आकर दर-दर भटक रही है उसे शासन के किसी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा । आवास योजना तो दूर दो वक्त की रोटी के लिए अनाज तक नहीं मिल रहा। नगर परिषद के द्वारा आवास के नाम पर फार्म तो भरवाया गया लेकिन असहाय बूढ़ी मां के की पुकार सुनने वाला कोई नहीं । यह मामला सतना जिले के अमरपाटन अंतर्गत नगर परिषद वार्ड क्रमांक 4 का है, जहां एक बूढ़ी मां अपने दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज है पिछले 7 साल से खाद्यान्न के नाम पर 1 किलो गेहूं तक नहीं मिला। जहां सरकार आज पूरे देश में आवास योजना का लाभ दे रही है लेकिन वही बेचेरी बूढ़ी मां उस योजना का लाभ लेने के लिए दर-दर ठोकर खा रही। वह अपने कष्टों को बयां करते हुए उसकी आंखों में आंसू छलक उठते हैं।
01/27/2022 11:40 AM