Delhi
मंदिर में पीटे गए युवक आसिफ से मिलने पहुंची कांग्रेस नेता अलका लांबा: धार्मिक उन्माद फ़ैलाने वाले चंद गुंडों की वज़ह से हम अपने धर्म को बदनाम नहीं होने देगें।
गाजियाबाद। एक नौजवान युवक को मंदिर से पानी पीने को लेकर एक युवक ने वीडियो बनाते हुए जमकर पीटा था और उसने वीडियो में यह दिखाया कि एक मुस्लिम युवक मंदिर में आया हुआ है और पानी मांग रहा है, इसी बात से नाराज होकर मंदिर में मौजूद युवक ने मुस्लिम युवक आसिफ को जमकर पीटा और उसके बाद चारों तरफ खबर आग की तरह फैल गई और तुरंत पुलिस भी हरकत में आई और दोषी युवक को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की।
पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता अलका लांबा पहुंची आसिफ के घर
सोमवार को नई दिल्ली से कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक अलका लांबा पीड़ित युवक आसिफ के घर डासना गाजियाबाद मिलने एवं हाल-चाल जानने के लिए पहुंची। वहां जाकर उन्होंने कहा कि "#हिन्दू आसिफ़, ना हमारा #हिन्दू धर्म बुरा है, ना ही हमारे भगवान का घर (#मंदिर) बुरा है, हमारा महान हिन्दू धर्म हम हिन्दुओं को प्यासे को पानी पिलाना, भूखे को रोटी खिलाना और घायल को मलहम लगाना और इंसानियत सिखाता है - धार्मिक उन्माद फ़ैलाने वाले चंद गुंडों की वज़ह से हम अपने धर्म को बदनाम नहीं होने देगें - धर्म के नाम पर इस बच्चे के साथ जो कुछ भी हुआ उसके लिए हम शर्मिन्दा हैं..आज बच्चे से उसके घर जाकर मिलना हुआ और हर सम्भव मदद(आर्थिक, कानूनी, इलाज़, भावनात्मक) पहुँचाने की कोशिश की.. जय हिंद"।
03/15/2021 07:07 PM