Delhi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स में लगवाई कोविड-19 वैक्सीन का टीका: सभी देशवासियों से कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगाने की अपील की।
नई दिल्ली। आज सोमवार को नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 से बचाव के लिए को वैक्सीन का टीकाकरण का पहला डोज सुबह सुबह ही लगवाई।
प्रधानमंत्री ने डॉक्टर और साइंटिस्ट के कोविड-19 के खिलाफ दिए गए समय एवं सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।
प्रधानमंत्री ने सभी लोगों से अपील की कि वह जल्द से जल्द टीकाकरण करवा कर कोविड-19 के खिलाफ दुनिया भर में चल रही लड़ाई में सहयोग करें और भारत को कोविड-19 से मुक्त कराने में सहयोग करें।
Took my first dose of the COVID-19 vaccine at AIIMS.
Remarkable how our doctors and scientists have worked in quick time to strengthen the global fight against COVID-19.
I appeal to all those who are eligible to take the vaccine. Together, let us make India COVID-19 free!
03/01/2021 05:22 AM