Exposed News
गुजरात में भाजपा ने बाजी मारी तो पंजाब में कांग्रेस ने दिखाया था चुनाव में दबदबा: राज्यों के हिसाब से चल रही टक्कर।
गुजरात / पंजाब। गुजरात के निकाय चुनाव में बीजेपी को प्रचंड मिली है। इसी के साथ भगवा दल ने 6 महानगरों के नगर निगम पर एक बार फिर कब्जा जमा लिया है। बीजेपी को 576 सीटों में से 483 सीटों पर जीत हासिल हुई है। कांग्रेस को सिर्फ 55 सीटों पर संतोष करना पड़ा है। आम आदमी पार्टी को भी सूरत में 27 सीटें हासिल हुई हैं। नगर निगम चुनाव को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के लिए एक परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा था, जिसमें वो काफी सफल हुए हैं। बताया जा रहा है कि चुनाव के ये नतीजे अगले साल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव का मिजाज तय करेंगे।
पीएम मोदी ने गुजरात जीत पर दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात में बीजेपी की बड़ी जीत पर प्रदेश के लोगों को धन्यवाद दिया है। पीएम ने कहा कि नगर निकाय के नतीजे साफतौर पर लोगों में विकास और सुशासन के प्रति अटूट भरोसे को दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात में बीजेपी की जीत खास है। एक पार्टी के लिए जो प्रदेश में दशकों से प्रदेश में लोगों की सेवा कर रही है, उसकी ऐसी अभूतपूर्व जीत उल्लेखनीय है।
पंजाब में कांग्रेस की बड़ी जीत
पंजाब में स्थानीय निकायों के चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है. पार्टी ने अब तक आठ में से 6 नगर निगमों में जीत हासिल की है और सातवें नगर निगम में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. वहीं एक नगर निगम चुनाव के नतीजे गुरुवार को आएंगे. 109 नगर परिषदों में 63 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. अकाली दल आठ और आम आदमी पार्टी दो सीटों पर जीती है।
राज्य के निकाय चुनाव में जीत से कांग्रेस उत्साहित है. पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ''पंजाब में पंजा...'' उन्होंने कहा, ''पंजाब के खेतों में उगी आक्रोश की फसल ने मोदी और बीजेपी द्वारा निर्ममता, निर्दयता, कटुवाक्यों और भ्रम की गगनचुम्बी चोटी पर बैठे होने के मतिभ्रम को करारा जवाब दिया है..पंजाब का श्राप...भाजपा ड्राप..!''
बीजेपी और अकाली दल का सूपड़ा साफ
पंजाब कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि पंजाब के लोगों ने बीजेपी, अकाली दल और आम आदमी पार्टी के मुंह पर करारा तमाचा लगाया है जो अन्नदाता के सम्मान से खेल रहे थे।
कांग्रेस ने पिछले करीब 50 साल में पहली बार बठिंडा में जीत दर्ज की है. पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने ट्वीट कर कहा कि बठिंडा में कांग्रेस का 53 साल में पहला मेयर होगा।
02/23/2021 07:05 PM