Exposed News
लॉक डाउन: 31 मई को 4.0 होगा पूरा, 5.0 का ऐलान करेगी सरकार: 17 मई को लॉक डाउन लगाया गया था कल अवधि हो रही है पूरी। श्रमिकों के लिए क्या?
30 मई 2020:
लॉक डाउन 4.0 31 मई 2020 को पूरा हो रहा है, कल 5.0 का ऐलान करेगी सरकार, 17 मई को लॉक डाउन 4.0 लगाया गया था। भारत में इस समय कोरोना मरीजों की संख्या कुल 173458 जबकि मृतक 4980 है, रिकवर 82468, और एक्टिव केस 86010 हैं।
पिछले 19 घंटों में 8072 केस आए कोरोना पॉजिटिव जो के अब तक के रिकॉर्ड में सर्वाधिक है, इसीलिए भारत सरकार लॉक डाउन 5.0 में कोरोनावायरस के प्रति हालात को देखते हुए गंभीरता से फैसला करेगी और जनता की परेशानियों का ख्याल रखने जैसे कि खाद्य सामग्री वितरण, दवाइयां वितरण, मास्क वितरण व सैनिटाइजर का वितरण व छिड़काओ कराने में कितना कामयाब लाॅक डाउन 5.0 में रहेगी।
अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट भी चालू होने के आदेश मंत्री श्री हरदीप एस पूरी ने दिए हैं जिसमें मंत्री हरदीप एस पुरी ने कहा की 370 फ्लाइटों से 30814 मुसाफ़िरो को आज शाम 5:00 बजे रवाना कर दिया गया।
उसके अलावा लाॅक डाउन 5.0 में मजदूरों, कारीगरों एवं किसानों के लिए सरकार क्या खास ऐलान करेगी यह देखने का विषय का विषय है क्योंकि सबसे ज्यादा पैदल सफर करके घर पहुंचने वाले यही लोग थे जो 700 से 800 किलोमीटर तक पैदल चले उनके लिए क्या करेगी सरकार लॉक डाउन 5.0 में?
05/29/2020 07:39 PM