Delhi
राज्यसभा में फिर भावुक हुए पीएम नरेंद्र मोदी गुलाम नबी आजाद को सलूट किया: और जमकर प्रशंसा की।
नई दिल्ली: आज राज्यसभा में चल रहे सदन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सांसद गुलाम नबी आजाद की जमकर प्रशंसा की उन्होंने उनके व्यक्तिगत जीवन एवं राजनीतिक कार्यशैली एवं जनता के प्रति सकारात्मक कार्य कराने को लेकर राज्यसभा में ही उन्हें सुलूट किया।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऐसे चार हमारे साथ ही जिनका कार्यकाल पूरा होने पर नए साथी भाग ले रहे हैं, श्री गुलाम नबी आजाद, श्री शमशेर सिंह, श्री मीर मोहम्मद, श्री नासिर अहमद सभी चारों महा अनुभवों की राजनीतिक जीवन पर वार्ता करते हुए प्रशंसा की।
पीएम मोदी ने चारों सांसदों के लिए कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान हो या फिर आपने जो कुछ भी योगदान किया है उसके लिए सबसे पहले तो आप का धन्यवाद करता हूं और नजीर अहमद, मीर मोहम्मद यह दोनों ऐसे साथी सदन में शायद उनकी तरफ बहुत कम लोगों का ध्यान गया होगा लेकिन कोई भी सत्र ऐसा नहीं होगा कि जिनके साथ मुझे मेरी चेंबर में बैठ कर सुनने एवं समझने का मौका ना मिला होगा एवं कश्मीर की बारीकियों अध्ययन करते थे।
शमशेर सिंह के लिए मोदी ने कहा कि वह इतने सालों से मैं उनके साथ काम करता रहा संगठन की दुनिया में उनके साथ वह स्कूटर पर भी बैठ कर गए और वह बहुत ही कम उम्र में जेल भी गए उनकी उपस्थिति 96 परसेंट बताई उन्होंने कहा कि जनता का दिया गया दायित्व को शमशेर सिंह ने निभाया वह मृदुभाषी हैं सरल है और जम्मू कश्मीर से रिटर्न रिटायर्ड होने वाले चारों साथियों की जमकर प्रशंसा की
गुलाम नबी आजाद के बारे में नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनके पद के बाद जो उनका पद संभालेंगे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना होगा उन्होंने कहा कि वह अपने दल की चिंता करते थे लेकिन देश की और सदन की भी उतनी चिंता करते हैं यह छोटी बात नहीं है बहुत बड़ी बात है वरना अब पोजीशन के लीडर के रूप में अपना दबदबा पैदा करना यह सब किसी को भी हो सकता है लेकिन उन्होंने सदन से देश को चलाया है और बखूबी निभाया है उन्होंने कोरोनावायरस काल में भी अहम रोल अदा किया।
पीएम मोदी ने कहा कि गुलाम नबी आजाद के को 28 साल का महा अनुभव है और उन्हें पक्ष विपक्ष सभी का अनुभव है उन्होंने कई महत्वपूर्ण किस्से गुलाम नबी आजाद की राज्यसभा में आज सुनाए।
आगे पीएम मोदी ने कहा कि जनता हमें सदन में लड़ते झगड़ते टीवी चैनल न्यूज़ आदि के माध्यम से देखती है परंतु हम एक ही छत के नीचे प्यार मोहब्बत से रहते हैं और एक दूसरे से हमेशा बात करते रहते हैं और उन्होंने गुलाम नबी आजाद के बंगले का हवाला देते हुए कहा कि उनके बंगले के अंदर बनाया गया बगीचा कश्मीर की घाटी को दिखाता है और प्यार से संवारा गया है।
पीएम मोदी ने कहा कि जब गुलाम नबी आजाद मुख्यमंत्री थे उसी समय मैं भी गुजरात का मुख्यमंत्री था और हम दोनों की गहरी मित्रता तब भी थी और आज भी कायम है और उन्होंने गुलाम नबी आजाद के ऐतिहासिक किस्से, और एक फोन कॉल का किस्सा सुनाते हुए भावुक हो गए और गुलाम नबी आजाद को मोदी ने सलूट भी किया।
02/09/2021 05:37 AM