Exposed News
राकेश सिंह टिकैत के आंसुओं ने किसान आंदोलन में दोबारा डाली जान: आज देश भर से पहुंचे किसान।
गाजीपुर/उत्तर प्रदेश: गणतंत्र दिवस के मौके पर नई दिल्ली के बॉर्डर गाजीपुर उत्तर प्रदेश में कुछ उपद्रवियों द्वारा किसान के धरना प्रदर्शन में घुसकर अचानक फैलाई गई अराजकता एवं उसके बाद पुलिस द्वारा किसानों के विरोध में की गई कार्रवाई से गाजीपुर दिया जा रहा किसानों का धरना प्रदर्शन लगभग टूट सा गया था।
पुलिस ने 20 से अधिक किसानों के विरुद्ध एफ०आई०आर दर्ज की जिसमें किसानों के नेता राकेश सिंह टिकैत के विरुद्ध भी एफ०आई०आर दर्ज की गई और किसानों के ऊपर धरना प्रदर्शन खत्म करने का दबाव बनाया जाने लगा।
जिसके बाद किसान यूनियन के नेता राकेश सिंह टिकैत ने मोर्चा संभालते हुए गाजीपुर बॉर्डर पर एक ऐतिहासिक भाषण देते हुए भावुक होकर कहा कि अब गांव के किसान ही पानी पिलाने आएंगे, उसके बाद जो हुआ वो आज सभी ने देखा।
आज देशभर के अलग-अलग राज्यों से एमएसपी कृषि बिल के खिलाफ किसान और अधिक तादाद में गाजीपुर बॉर्डर अपने नेता राकेश सिंह टिकैत के समर्थन देने पहुंचे और भाजपा सरकार द्वारा बनाए गए इस बिल का विरोध जमकर किया और आंदोलन को और अधिक ऊर्जा के साथ चलाने का साफ संकेत दिया।
राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा ना ग़ाज़ीपुर में पुलिस तैनात करके ना #SinghuBorder पर पथराव करके, ना किसी और साज़िश से किसान का हौसला तोड़ पाओगे, पूरा देश उनके साथ खड़ा है, उन्हें आप डरा-धमका नहीं सकते।
वहीं दूसरी ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राकेश टिकैत से फोन पर बात कर जन व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने एवं धरना प्रदर्शन के बारे में बात की एवं उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया खुद गाजीपुर बॉर्डर किसानों के धरना स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। उसके बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने टेलीफोन पर राकेश टिकैत से बात की और किसान आंदोलन में हर प्रकार से मदद करने का आश्वासन दिया और कहां के हुए किसानों के साथ हैं। उधर आरएलडी नेता जयंत चौधरी की गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे और अपना समर्थन दिया, अन्य पार्टियों एवं दलों ने भी राकेश सिंह टिकैत को खुलकर समर्थन दिया है और देशभर के किसानों ने आश्वासन दिया कि वह एमएसपी कृषि बिल के खिलाफ राकेश सिंह टिकैत द्वारा चलाए जा रहे धरना प्रदर्शन में जल्द ही कूंच करेंगे।
गणतंत्र दिवस वाले दिन दीप सिंधु, जिसका संबंध मोदी,शाह,सनी देओल से मीडिया एवं सोशल मीडिया द्वारा बताया गया है,जिसने लालकिले पर उत्पाद मचाया उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया।
क्या कहा टिकेत ने देखें
मुज़फ़्फ़रनगर खाप पंचायत में उमड़े किसानों के जनसैलाब को देखते हुए सरकार को अपनी इज़्ज़त बचाने के लिए ‘धारा-144’ हटा लेनी चाहिए।
कल का माहौल दूसरा था,
आज का माहौल दूसरा है
#किसान_आंदोलन_जारी_रहेगा
आजादी की लड़ाई में भी यही हाल था।
01/29/2021 06:38 PM