Delhi
दिल्ली के इजरायली दूतावास के पास कार में हुआ विस्फोट: फॉरेंसिक लैब ने लिए सैंपल।
नई दिल्ली: आज राजधानी दिल्ली के इजराइल दूतावास के पास बम ब्लास्ट होने से कुछ देरे के लिए अफरातफरी मच गई, एवं कुछ गाड़ियों के शीशे भी टूट गए, दिल्ली पुलिस के अनुसार यह ब्लास्ट फुटपाथ के पास हुआ है, इसमें कई कारों को नुकसान हुआ है, ब्लास्ट में कई कारों के शीशे अचानक टूटने से अफरा-तफरी सहित चिंताजनक का माहौल बना। इजराइल दूतावास के पास हुए ब्लास्ट की जिम्मेदारी फिलहाल किसी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है, हालांकि, यह ब्लास्ट कैसे हुआ है दिल्ली पुलिस अभी इसकी जांच कर रही है। दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियां फॉरेंसिक लैब टीम भी अलर्ट हो गईं हैं। मिली जानकारी के अनुसार बम ब्लास्ट में 3 कारों को नुकसान हुआ है। यह ब्लास्ट दिल्ली में उस वक्त हुआ है जब यहां बीटिंग रिट्रीट का अयोजन हो रहा था। धमाका स्थल बीटिंग रिट्रीट से मात्र डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर था। फिलहाल पूरे एरिया को सील कर जाचं एजेंसी इसकी छानबीन कर रही है। इस एरिया के सीसीटीवी फुटेज की तलाशी लेकर एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, मौके पर बीएसएफ सहित आर ए एफ एवं भारी बल में पुलिस तैनात।
IED ब्लास्ट में कोई जख्मी नहीं
ब्लास्ट में फिलहाल किसी शख्स के जख्मी होने की सूचना नहीं है। इजराइल दूतावास तुगलक रोड थाने से कुछ दूरी पर है। बता दें कि दूतावास के पास कई साल पहले भी चलती इनोवा कार के नीचे किसी बाइक सवार ने बम फेंक कर हमला किया था। पुलिस ने बताया कि यह धमाका इजराइल एंबेसी में नहीं हुआ है। उसके पास स्थित बंगला नंबर 5 में ब्लास्ट की कॉल हुई है।
हो सकती है शांति को बिगाड़ने की कोशिश
इजरायली दूतावास जो कि दिल्ली में स्थित है उसके पास विस्फोट की खबर से चिंतित हूं। एजेंसियां विस्फोट का जांच कर रही हैं। शुक्र है कि कोई जनहानि नहीं हुई। दिल्ली की शांति को बिगाड़ने की किसी भी कोशिश से दृढ़ता से निपटा जाना चाहिए।
इलाके को किया गया सील
अग्निशमन विभाग के अधिकारी प्रेम लाल ने बताया कि हमें करीब 5:45 के करीब ब्लास्ट की सूचना मिली। इसके बाद हम तुरंत उस घटना स्थल की तरफ रवाना हो गए। इस पूरे घटनाक्रम में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मौके पर खुफिया विभाग के अधिकारी, स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच के अधिकारी जांच कर रहे हैं।इलाके को सुरक्षा की दृष्टि से सील कर दिया गया है। हालांकि कोई भी अधिकारी इसे आइइडी ब्लास्ट की पुष्टि नहीं कर रहा है।
पुलिस ने बताया सनसनी फैलाने के लिए हुआ धमाका
दिल्ली पुलिस के पीआरओ ने बताया कि एक कम तीव्रता वाला धमाका हुआ है। यह करीब पांच बजकर पांच मिनट पर यह धमाका हुआ है। धमाका पांच एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर जिंदल हाउस के पास हुआ है। इस धमाके में फिलहाल कोई हताहत नहीं है ना ही इसमें किसी सामान को क्षति हुई है। इसमें सिर्फ तीन कारों के शीशे टूटे हैं। शुरुआती जांच में यह पता चला है कि किसी शरारती तत्वों ने यह सनसनी फैलाने के लिए धमाका किया है।
इसके पहले भी इजराइल दूतावास बन चुका है निशाना
बता दें कि इससे पहले भी इजराइली दूतावास के पास कार पर हमला हुआ था। इजराइली दूतावास की कार में यह धमाका 2012 की फरवरी में हुआ था। बदमाशों ने दोपहर करीब साढ़े तीन बजे इस घटना का अंजाम दिया था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक सफदरजंग रोड पर बाइक पर सवार होकर दो हमलावर दूतावास के पास आए थे। दूतावास की इनोवा गाड़ी की खिड़की पर कुछ चिपकाकर फरार हो गए। इसके कुछ मिनटों बाद ही धमाका हो गया।
26 जनवरी से पहले नोएडा में दो दिन मिले थे बम
इससे पहले भी गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस को दो दिन बम मिले थे। हालांकि पुलिस की सूझबूझ से इसे डिफ्यूज कर दिया गया था। सुरक्षा एजेंसी बम मिलने के बाद 26 जनवरी की सुरक्षा को और कड़ी कर दी थी।
01/29/2021 04:18 PM