Aligarh
मण्डलायुक्त ने की मण्डल में 50 लाख से ऊपर के निर्माण कार्यों की समीक्षा: पुनरीक्षित आगणन की परम्परा को समाप्त कर समय से कार्य पूर्ण कराएं।
अलीगढ़: मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में 50 लाख रूपये से ऊपर की परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान कार्यदायी एजेंसियों को निर्देशित किया गया कि विकास एवं निर्माण कार्यों को समयबद्ध, मानक के अनुरूप एवं गुणवत्तापरक ढ़ग से पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्थाएं बार-बार एस्टीमेट रिवाइज करने की परम्परा को खत्म करें। धन आवंटन के सापेक्ष मानव श्रम के साथ-साथ टैक्नोलाॅजी का उपयोग करते हुए कार्यों को समय से पूर्ण कराते हुए आमजन को योजनाओं का लाभ पहुॅचाएं।
मण्डलायुक्त गौरव दयाल कार्यभार ग्रहण करने उपरान्त अधिकारियों के साथ प्रथम बैठक कर रहे थे। उन्होंने बैठक के माध्यम से विभागीय अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं को स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिन परियोजनाओं के निर्माण के लिए धनराशि प्राप्त हो गयी है उन्हें निर्धारित अवधि में पूर्ण कराया जाए। ऐसी परियोजनाएं जो धनावंटन के अभाव में लम्बित या रूकी हुईं हैं उनके लिए व्यक्तिगत पैरवी कर धनावंटन कराना सुनिश्चित करें। यदि कहीं विशेष पैरवी की आवश्यकता है तो उनके स्तर से भी सहयोग प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने पुनरीक्षित आगणन की परम्परा को समाप्त करते हुए समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने मण्डल में गिरासू, पुराने जर्जर भवनों के निरीक्षण के लिए टीम गठित करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस बिन्दु पर तत्परता से कार्यवाही की जाए। जल निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यांे की समीक्षा के दौरान उन्होंन एस.ई. जल निगम को निर्देशित किया कि वह एक महीनें में विशेष अभियान चलाकर खोदी गयी सड़कों की मरम्मत कर पुराने स्वरूप में लौटाएं जिससे आकस्मिक घटनाओं से बचा जा सके। जल निगम द्वारा एटा व अलीगढ़ में कराए जा रहे सीवर व जलापूर्ति के कार्यों को चैक प्वाइंट्स निर्धारित करते हुए जांच कराने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत विभाग द्वारा विद्युत पोल स्थापना प्रक्रिया पर खिन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विद्युत पोल सदैव इस प्रकार से स्थापित किए जाएं कि चैड़ीकरण होने की दशा में अनावश्यक धन का अपव्यय ना हो। उन्होंने इस सम्बन्ध मंन जेडीसी को एस.ई. विद्युत एवं लोनिवि को पत्र लिखने के भी निर्देश दिये।
संयुक्त विकास आयुक्त अनुला वर्मा ने बैठक का संचालन करते हुए बताया कि मण्डल में 18 विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं द्वारा 212 कार्य कराए जा रहे हैं। मण्डल में कुल कार्यों के सापेक्ष 21 कार्य पूर्ण हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा 38, उ0प्र0 पुलिस आवास निगम द्वारा 10, यूपीआरएनएन द्वारा 16, सीएनडीएस अलीगढ़ द्वारा 16, उ0प्र0 राज्य सेतु निगम द्वारा 07, सिडको द्वारा 39, जल निर्माण खण्ड द्वारा 28, सिंचाई एवं जल संसाधन द्वारा 04, पैक्सपैड द्वारा 14, आवास विकास परिषद द्वारा 16, मण्डी परिषद द्वारा 03 एवं यू0पी0 स्टेट प्रोजेक्ट कारपोरेशन द्वारा 12 कार्य कराए जा रह हैं। बैठक में जनपद एटा, कासगंज, हाथरस के सीडीओ एवं अलीगढ़ से परियोजना निदेशक डीआरडीए के साथ कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
01/27/2021 06:53 PM