Aligarh
रेड लाइट पर शीघ्र लेफ्ट फ्री होगा, क्वार्सी बाईपास जीवनगढ़ पर चलेगा अतिक्रमण अभियान: सांसद अलीगढ़ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई सड़क सुरक्षा संसदीय क्षेत्र समिति की बैठक
अलीगढ़: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के अन्तर्गत मा0 सांसद, अलीगढ़ श्री सतीश गौतम की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा के लिए संसदीय क्षेत्र समिति की बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें मा0 विधायक श्री दलवीर सिंह जी, डीएम श्री चन्द्र भूषण सिंह, पुलिस प्रशासन तथा सम्बन्धित विभागों /एन0एच0ए0आई0 / लोक निर्माण विभाग / चिकित्सा विभाग/शिक्षा विभाग/स्वयंसेवी संस्थाओं/व्यापारी संगठन के निम्नलिखित अधिकारी/पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान निम्न दिशा निर्देश दिए-
सांसद श्री सतीश गौतम द्वारा एन0एच0-91 पर गभाना टोल से दादरी तक अनेक गडढे होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गयी एवं निर्देश दिये गये कि इस पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित किया जाये 5 दिन के अन्दर निरीक्षण एवं मरम्मत सम्बन्धी कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जाये।
मा. विधायक श्री दलवीर सिंह द्वारा बताया गया कि गभाना टी-पाॅइन्ट पर अन्डरपास का प्रोजेक्ट स्वीकृत हो गया है, परन्तु जब तक यह प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो, तब तक दुर्घटनाओं से बचने के लिये चेतावनीसूचक बोर्ड, कैट आई, रम्बल स्ट्रिप आदि लगाकर अस्थायी कार्य पूरे कर लिये जायें, जिससे वहाँ दुर्घटनाओं को रोका जा सके। गभाना से भरतरी तक अंधकार होने के कारण दुर्घटनाऐं घटित होती रहती हैं, अतः इस खण्ड में पोल लाइट लगायी जायें।
सांसद द्वारा बताया गया कि नगर में विभिन्न चैराहों पर लगे रेड लाइट से जाम की समस्या बनी रहती है, विशेषकर इसलिये क्योंकि इन पर लेफ्ट फ्री संचालन की व्यवस्था नहीं है। अतः निर्देश दिये गये कि मैरिस रोड चैराहा, किशनपुर तिराहा एवं नुमाईश मैदान पर स्थित सभी रेड लाइट पर शीघ्र लेफ्ट फ्री कोरीडोर का निर्माण कराया जाये।
सांसद द्वारा नगर के विभिन्न मार्गों पर लगे रोड मार्किंग, जेब्रा क्रासिंग आदि लगाये जाने के कुछ ही समय बाद मिट जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गयी एवं निर्देश दिया गया कि ऐसे सभी कार्य का पुनः निरीक्षण कर लिया जाये एवं मानक के अनुरूप नहीं होने पर एवं नियत समय से पहले इनकी गुणवत्ता खराब होने पर इसे बनाने वाले कान्ट्रैक्टर को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाये।
सांसद द्वारा सेन्टर पाॅइन्ट पर बीचों बीच बने बाॅक्स आदि से आमजन को हो रही असुविधा के कारण इन्हें हटाये जाने एवं 100 फुट ऊँचा तिरंगा झण्डा लगाने के लिये यथोचित प्रबन्ध करने हेतु निर्देशित किया गया।
विधायक द्वारा नगर में विभिन्न चैराहों पर लगे रेड लाइट की तार्किकता एवं उपयोगिता एवं उनसे हो रहे चालानों पर सवाल उठाया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक (यातायात) द्वारा बताया गया कि बिल्कुल अनुपयोगी अब्दुल्ला एवं हाथरस अड्डा के रेड लाइटों को बन्द कर दिया गया है तथा अन्य का विश्लेषण किया जा रहा है। सांसद द्वारा अतरौली बाईपास पर लगे लाइट्स की पुनः समीक्षा एवं मरम्मत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
सांसद द्वारा क्वार्सी चैराहा सर्किट हाउस से महेशपुर तक अतिक्रमण हटाने के लिये निर्देश दिया गया।
डीएम श्री चंद्र भूषण सिंह ने निर्देश दिए कि अतिक्रमण हटाने से पहले अच्छी तरह अनाउन्समेंट कर लिया जाये, जिससे लोगों को पर्याप्त समय मिल सके।
सांसद द्वारा दौरऊ मोड़ से चण्डौस तक सड़क के दोनों ओर अच्छी गुणवत्ता वाले प्लास्टिक पेंट से रोड मार्किंग पट्टी बनाये जाने के लिये निर्देश दिया गया। सांसद द्वारा सांकरा से हो रहे अवैध खनन पर कार्यवाही हेतु कहा गया।
डीएम श्री सिंह द्वारा निर्देश दिये गये कि उपजिलाधिकारी, अतरौली, क्षेत्राधिकारी, अतरौली, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) एवं जिला खनन अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की जाये।
सांसद एवं विधायक द्वारा बताया गया कि नौहझील-बाजना-गौमत से होते हुये दौरऊ मोड़ तक ओवरलोड मालवाहन संचालित हो रहे हैं। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि उपजिलाधिकारी गभाना, क्षेत्राधिकारी गभाना, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) एवं जिला खनन अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा निरन्तर इन वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। ऐसे वाहन टोल से बचने के लिए दौरऊ मोड़ की तरफ जाते हैं, जिससे मार्ग क्षतिग्रस्त हो रहा है, अतः उस पर हाईट बैरियर लगाये जाने के लिये मा0 विधायक जी द्वारा अनुरोध किया गया।
बैठक में संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा बताया गया कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए समय-समय पर परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम किये जाते हैं। मा0 विधायक जी द्वारा बताया गया कि हरदुआगंज में बैरमगढ़ी बम्बा पुल (कासिमपुर मोड़) क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसे अक्सर दुर्घटनाऐं घटित हो रही हैं। निर्देश दिये गये कि इसकी मरम्मत कर दी जाये। मा0 विधायक जी द्वारा बताया गया कि सोमना, कनोई और कलुवा पुलों पर लाइट नहीं लगी हैं और यदि लगी भी हैं तो वह कार्य नहीं कर रही हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि इन लाइटों की जिम्मेदारी उ0प्र0 राज्य सेतु निगम की है। निर्देश दिये गये कि सभी लाइटों को ठीक करा लिया जाये और सुनिश्चित किया जाये कि सभी रात्रि में ठीक से कार्य करें।
चिकित्सा विभाग द्वारा बताया गया कि सभी सी0एच0सी0 पर एक एम्बूलेन्स तैनात है। मा0 विधायक जी द्वारा गभाना सी0एच0सी0 में संचालित एम्बुलेन्स के कार्य की जांच कर ली जाये एवं उसके लाॅगबुक की भी जांच कर ली जाये, जिससे उसका ठीक से संचालन सुनिश्चित कर लिया जाये।
श्री अरूण श्रीवास्तव, इण्डियन एलायन्स आॅफ एनजीओ फाॅर रोड सेफ्टी, अलीगढ़ द्वारा बताया गया कि सड़क पर घूम रहे आवारा जानवरों से न केवल जानवरों के घायल होने की आशंका रहती है, बल्कि उनसे अनेक दुर्घटनाऐं भी घटित हो रही हैं, अतः इन्हें पकड़कर आश्रय स्थल में सुरक्षित रखा जाये।
संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा बताया गया कि किसी भी सड़क दुर्घटना में किसी भी व्यक्ति के घायल/मृत होने की दशा में सम्बन्धित चालक के डी0एल0 को निलम्बित/कार्यवाही की जाती है। अब तक 126 लाइसेन्स निलम्बित किये जा चुके हैं और 40 लाइसेन्स निलम्बन हेतु लाइसेसिंग अधिकारी को संदर्भित कर दिया गया है। निर्देश दिये गये कि इस कार्य को निरन्तरता के साथ जारी रखा जाये। सड़क दुर्घटना होने की स्थिति में तुरन्त चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराया जानो के सम्बन्ध में जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि गोल्डेन आॅवर (दुर्घटना से 01 घण्टा के भीतर का समय) में घायलों को उचित इलाज मिलने तथा दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को स्वैच्छिक मदद प्रदान करने वाले व्यक्तियों (गुड सेमेरिटन) के रक्षार्थ भारत सरकार द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक-12.05.2015, 21.01.2016 एवं 09.09.2016 का अनुपालन राजकीय/निजी अस्पताल तथा पुलिस द्वारा सुनिश्चित कराया जा रहा है। सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाने वाले नेक व्यक्ति (गुड सेमेरिटन) की हितों की रक्षा के लिये मा0 उच्च न्यायालय के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का डिस्प्ले समस्त राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में लगाये जाने के निर्देश जारी हैं। दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाने अथवा पुलिस सहायता के लिए 112 सेवा के अन्तर्गत एम्बूलेन्स सेवा कार्यरत है। जनपद में जसरथपुर में ट्रामा सेन्टर स्थापित है, जहां पर 3 चिकित्सकों की नियुक्ति कर दी गयी है। हाइवे पर स्थित अकराबाद, गभाना, खैर, टप्पल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के उच्चीकरण का प्रस्ताव प्रक्रिया में है। प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एक एम्बूलेन्स कार्यरत है। चिकित्सा विभाग द्वारा टोलकर्मियों, हाइवे के किनारे संचालित ढ़ाबाकर्मियों, दुर्घटना बाहुल्य स्थल के समीप निवास करने वाले ग्रामीणों एवं भारी वाहनों के चालकों-हेल्परों को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है। प्रथम चरण में परिवहन निगम के चालकों एवं परिचालकों को इस सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया जा चुका है। निर्देश दिये गये कि समयबद्ध कार्यक्रम बनाकर उसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।
मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कमेटी आॅन रोड सेफ्टी के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशों के क्रम में जनवरी 2020 से दिसम्बर 2020 तक परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा बिना हेलमेट के 284340, बिना सीटबेल्ट के 11396, बिना थर्ड पार्टी बीमा के 3681, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग में 3760, नशे की हालत में ड्राइविंग में 15, ओवरलोडिंग में 1262, मालयान में सवारी ढ़ोने के अभियोग में 26 एवं ओवरस्पीडिंग के 978 चालान किये गये।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अलीगढ़ द्वारा बताया गया कि परिक्षेत्रीय कार्यालय से प्राप्त इन्टरसेप्टर वाहन, जो कि एक सप्ताह के लिए जनपद अलीगढ़ को आवंटित था, के द्वारा ओवरस्पीडिंग के 357 चालान किये गये हैं।
समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि वह नशे की हालत में वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने, रेडलाइट जम्पिंग, ओवरलोडिंग एवं मालवाहनों में सवारी ढ़ोने के अभियोग में वाहन चालकों के ड्राइविंग लाईसेन्स जब्त कर सम्बन्धित लाइसेन्सिंग अथोरिटी, परिवहन विभाग को कार्यवाही हेतु प्रेषित करें। साथ ही किसी भी सड़क दुर्घटना में किसी भी व्यक्ति के घायल/मृत होने की दशा में सम्बन्धित चालक के ड्राइविंग लाईसेन्स को निलम्बित/कार्यवाही हेतु सम्बन्धित लाइसेन्सिंग अथोरिटी को एफआई0आर0 की कापी के साथ ड्राइविंग लाईसेन्स प्रेषित किये जायें। जिससे परिवहन विभाग द्वारा उन्हें 3 माह हेतु निलम्बित करने की कार्यवाही की जा सके।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अलीगढ़ द्वारा अवगत कराया गया कि मडराक टोल प्लाजा, जो कि अलीगढ़ क्षेत्र में आता है, से प्राप्त ओवरलोड माल वाहनोें की सूची के आधार पर अब तक कुल 1369 ओवरलोड मालवाहनों के चालान किये जा चुके हैं। निर्देश दिये गये कि यह कार्यवाही जारी रखी जाये। अन्त में बैठक में उपस्थित समस्त सदस्यों एवं अन्य विभागीय अधिकारियों तथा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापन कर तथा सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाकर बैठक समाप्त किया गया।
इस मौके पर श्री अनुनय झा मुख्य विकास अधिकारी, श्री राकेश मालपाणी, अपर जिलाधिकारी (नगर) अलीगढ़।अलीगढ़। श्री सतीशचन्द्र, पुलिस अधीक्षक (यातायात) अलीगढ़। श्री के0डी0 सिंह गौर, संभागीय परिवहन अधिकारी, अलीगढ़। श्री फरीदउद्दीन, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अलीगढ़। समस्त एसडीएम, श्री अमिताभ चतुर्वेदी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अलीगढ़। श्री रंजीत सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशा0) अलीगढ़। श्री मौ0 परवेज खान, क्षेत्रीय प्रबन्धक, उ0प्र0रा0स0प0निगम, अलीगढ़। श्री धर्मेन्द्र शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक, अलीगढ़।
जे0जी0 पाण्डेय, अधीक्षण अभियन्ता, निर्माण खण्ड-1, लोक निर्माण विभाग, अलीगढ़। श्रीमती अंजलि सिंह, नायब तहसीलदार, कोल, अलीगढ़।
श्री अरूण श्रीवास्तव, इण्डियन एलायन्स आॅफ एनजीओ फाॅर रोड सेफ्टी, अलीगढ़। श्री वी0के0 शुक्ला, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, उ0प्र0रा0स0प0निगम, अलीगढ़। श्री एस0सी0 माहेश्वरी, महामंत्री, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल, अलीगढ़। श्री अशोक कुमार गुप्ता, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल, अलीगढ़। श्री दिनेश कुमार अग्रवाल, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल, अलीगढ़। श्री जमरपान त्रिपाठी, अधिशासी अभियन्ता, एन.एच.ए.आई.-एन0एच0-93/509, अलीगढ़। श्री हेमन्त राजपूत, एन0एच0ए0आई0, एन0एच0-93, अलीगढ़। श्री के0बी0 वाष्र्णेय, मुख्य अभियन्ता, नगर निगम, अलीगढ़। श्रीमती नीलम शर्मा, शिक्षा विभाग, अलीगढ़। श्री एस0एस0 नवेद, एन0एच0ए0आई0/मोर्थ, अलीगढ़। श्री पी0पी0 सिंह, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एन0एच0ए0आई0, एन0एच0-91अलीगढ़। श्री अशोक कुमार, नगर निगम, अलीगढ़। श्री प्रवीन कुमार शर्मा, बेसिक शिक्षा विभाग, अलीगढ़। श्री बजरंग सैनी, प्रबन्धक, एन0एच0एच0आई0, एन0एच0-91, अलीगढ़। श्री आर0ए0 यादव, एन0एच0ए0आई0, एन0एच0-91, अलीगढ़। श्री सी0के0 सिंह, रूट मैनेजर, बीमा कम्पनी, अलीगढ़। श्री कपिल शर्मा, न्यू इण्डिया इंश्योरेन्स कं0, अलीगढ़। श्री ए0के0 शर्मा, अधीक्षण अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, अलीगढ़। श्री ओ0पी0 राठी, उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल, अलीगढ़। श्री यतीन्द्र मोहन झा, उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल, अलीगढ़। श्री राजेन्द्र ‘कोल’, उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल, अलीगढ़। डा0 दुर्गेश कुमार, स्वास्थ्य विभाग, अलीगढ़। श्री नरेश कुमार, अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, निर्माण खण्ड-1, अलीगढ़।
श्री संजीव कुमार शर्मा, नेशनल इंश्योरेन्स कं0, अलीगढ़।
श्री ए0के0 बरेजा, नेशनल इंश्योरेन्स कं0, अलीगढ़ मौजूद रहे।
01/27/2021 05:57 PM