Aligarh
72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीएसए ने अपने कार्यालय में किया ध्वजारोहण: सभी को दी गणतंत्र दिवस की बधाई।
अलीगढ़: गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीएम अलीगढ़ श्री चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर जनपद के समस्त कार्यालयों में ध्वजारोहण किया जा रहा है इन्हीं निर्देशों के कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पर ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ लक्ष्मी कांत पांडे द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा राष्ट्रगान की धुन पर राष्ट्र गान गया गया।
इसके पश्चात माननीय बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाए गया जिसमें कि शिक्षा विभाग में हो रहे बदलाव एवं मिशन प्रेरणा एवं विद्यालय में हो रहे कायाकल्प के बारे में विस्तार से बताया गया। अपने उद्बोधन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जनपद अलीगढ़ में शासन द्वारा चला रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में बताए गया जो कि शिक्षा के क्षेत्र में एवं खेलकूद में भी जनपद अलीगढ़ प्रदेश में अपना नाम रोशन कर रहा है इसके पश्चात कंपोजिट इंग्लिश मीडियम अपर प्राइमरी स्कूल की प्रांगण में विद्यालय के समस्त स्टाफ बच्चों के अभिभावकों की उपस्थिति में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। विद्यालय के प्रांगण में उपस्थित समस्त स्टाफ के समक्ष विद्यालय प्रधानाध्यापक बीरेंद्र सिंह द्वारा माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री एवं निदेशक एससीआर टी सेरवेंद्र विक्रम बहादुर सिंह का भी संदेश भी पढ़कर सुनाए गया ।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर आए हुए बच्चों के अभिभावकों को भी बच्चों को पढ़ाने हेतु शपथ दिलाई गई। विद्यालय के समस्त बच्चों अभिभावकों और विद्यालय के समस्त स्टाफ को मिष्ठान वितरित के साथ विद्यालय के कुछ बच्चों को भी सम्मानित किया गया। शिक्षा विभाग की शिक्षकों द्वारा कार्यालय में एक शानदार रंगोली भी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में बनाई गई।
01/26/2021 08:03 PM