Aligarh
72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एसडीएम अतरौली ने किया ध्वजारोहण: सभी को दी गणतंत्र दिवस की बधाई, तहसीलदार रहे मौजूद।
अलीगढ़/अमरोली: गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीएम अलीगढ़ श्री चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर जनपद के समस्त कार्यालयों में ध्वजारोहण किया जा रहा है इन्हीं निर्देशों के क्रम में आज तहसील अतरौली में एसडीएम अतरौली श्री पंकज कुमार ने तहसीलदार श्री सुरेन्द्र कुमार के साथ तहसील में ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही उन्होंने सभी जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दी हैं।
उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने वाले वीरों की शहादत को नमन करते हुए देश की आजादी को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, धर्मनिरपेक्षता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को और मजबूती प्रदान करें। तथा हम सब अपनी जिम्मेदारियों को समझे,अपने कर्तव्यों व दायित्वों का पूर्ण ईमानदारी, निष्पक्षता के साथ लगन, परिश्रम व निष्ठा के साथ निर्वहन करें।
01/26/2021 07:54 PM